मनोरंजन

‘जवान’ फिल्म रही फेमस, इस मूवी का नहीं टूटा रिकॉर्ड ,देखें 10 हाईएस्ट फिल्मों की लिस्ट


सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्में

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2
द रूल सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई कर रही है. कहा जा रहा है कि ये कलेक्शन के मामले में बड़ी-बड़ी फिल्मों को पछाड़ देगी. इससे पहले हम आपको भारत की उन टॉप 10 फिल्मों के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई की है।
दंगल
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आमिर खान की साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘दंगल’ है। आईएमडीबी के मुताबिक नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ने दुनिया भर में 1936.8 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। फिल्म की रिलीज को 8 साल हो चुके हैं लेकिन कोई भी फिल्म अभी इस आंकड़े को पार नहीं कर पाई है।

बाहुबली
सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्मों की लिस्ट में एस एस राजामौली की डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘बाहुबली- द कंक्लूजन’ दूसरे नंबर पर है। प्रभास, राणा दग्गूबाती और अनुष्का शेट्टी स्टारर इस फिल्म ने दुनिया भर में 1742.3 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।

आरआरआर
‘आरआरआर’ इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है। इस फिल्म को भी एस एस राजामौली ने ही डायरेक्ट किया है। जूनियर एनटीआर, राम चरण और आलिया भट्ट स्टारर इस फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1250.9 करोड़ रुपए रहा था।

केजीएफ- चैप्टर 2
चौथे नंबर पर प्रशांत नील की फिल्म ‘केजीएफ- चैप्टर 2’ है। यश और संजय दत्त स्टारर ये फिल्म 2022 में पर्दे पर आई थी और इसने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1176.5 करोड़ रुपए का कारोबार किया था।

जवान
शाहरुख खान की साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘जवान’ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर है. फिल्म ने दुनिया भर में 1157.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था

पठान
इस लिस्ट में शाहरुख खान की एक और फिल्म ‘पठान’ भी शामिल है जो 2023 में ही रिलीज हुई थी। लिस्ट में छठे नंबर पर जगह बनाने वाली इस फिल्म में दीपिका पादुकोण बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई थीं। इस फिल्म का कुल कलेक्शन 1042.2 करोड़ रुपए रहा था।

  कल्कि 2898 एडी
नाग अश्विन की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी। रिलीज के बाद फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन किया। प्रभास और अमिताभ बच्चन की फिल्म ने कुल 1019.8 करोड़ रुपए कमाए थे।

एनिमल
रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ इस लिस्ट में 8वें स्थान पर है। संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर कुल 929.1 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था।

बजरंगी भाईजान
नवें नंबर पर सलमान खान की ‘बजरंगी भाईजान’ ने पकड़ बनाई हुई है । कबीर खान के डायरेक्शन में बनी फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई थी और इसने वर्ल्डवाइड 877.6 करोड़ रुपए कमाए थे।

   स्त्री 2
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर ‘स्त्री 2’ भी सबसे ज्यादा कमाने वाली टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट में शामिल है। इसी साल पर्दे पर आई हॉरर-कॉमेडी फिल्म का कलेक्शन 851.8 करोड़ रुपए रहा।

admin

Himanshu Rai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button