
बॉलीवुड। महाकुंभ की मोनालिसा इन दिनों जमकर चर्चाओं में बनी हुई हैं। एक सामान्य लड़की यूपी के प्रयागराज में 144 सालों बाद लगे महाकुंभ में माला बेचने आई थी। मोनालिसा को कोई उम्मीद नहीं थी और ना ही उनके परिवार वालों को कि मोनालिसा रातों रात इतनी पॉपुलर हो जाएंगी। उन्हें फिल्मों के ऑफर तक मिलने लगेंगे।
फिल्म मिलते ही बदल गया मोनालिसा का रूप-रंग,सेट से वायरल हुआ शूटिंग का VIDEO
बीते दिन मोनालिसा का एक वीडियो वायरल हुआ था । जिसमें देखा गया था कि वह अपनी फिल्म पर काम करने जा रही थीं।डायरेक्टर के साथ उन्होंने एक इवेंट भी अटेंड किया। जहां से उनके कई वीडियो वायरल हुए। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मोनालिसा ऐसा गजब का डांस करती दिख रही हैं। जिसे देख लोग तो बस मोनालिसा के दीवाने हो गए हैं।
मोनालिसा का एक वीडियो इंस्टाग्राम एकाउंट ni.out पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मोनालिसा छोटी सिज़लिंग ड्रेस पहन नेहा कक्कड़ के गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं। मोनालिसा सिर्फ डांस ही नहीं करती उनके डांस मूव्स के साथ ही उनके एक्सप्रेशन लोगों को क्रेजी कर रहे हैं। मोनालिसा का ऐसा डांस देख लोग तो मोनालिसा की तुलना नोरा से करने लगे हैं।
महाकुंभ की मोनालिसा को Kiss का इशारा करता दिखा शख्स हाल ही में मोनालिसा के इस वीडियो को देख लोगों के जमकर कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- मोनालिसा तो नोरा से भी अच्छा डांस करना सीख गई है। वहीं दूसरे ने लिखा- सच में तुम बहुत टैलेंटेड हो मोनालिसा तो तीसरे यूजर ने लिखा- मानना पड़ेगा तुम में एक्ट्रेस बनने के सभी गुण हैं। वीडियो की सच्चाई यह है कि मोनालिसा का वायरल हो रहा ये डांस वीडियो AI द्वारा जनरेट वीडियो है। इस वीडियो में जरा भी सच्चाई नहीं है। पिछले कुछ दिनों से कई सितारों के भी AI वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस वीडियो और फोटो को देख अंतर कर पाना आसान नहीं होता है कि यह वीडियो असली है या नकली। इसीलिए लोग मोनालिसा के इस वीडियो को रियल मान कमेंट कर रहे हैं।