अफवाह या मजाक पुलिस रही परेशान
कुँए में बालक गिरने की सूचना निकली झूठी
चन्दौली । मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र के दुल्हीपुर में बावनबीगाह कुएं में बालक गिर गया है । गिरने की सूचना आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गयी । जब इसकी सूचना पुलिस को मिली तो दुल्हीपुर चौकी इंचार्ज मोहम्मद अरसद ने मौके पर पहुंच बालक को बरामद करने में प्रधान व समाजसेवियों के साथ कुँए का पानी निकलवाने में लग गए । कई घंटों की मेहनत के बाद भी उसमें से बालक बरामद नही हो पाया । अंततः ग्रामीणों के मुंह से सुनते मिला कि किसी ने मजाक व अफवाह उड़ाया होगा ।
मिली जानकारी के अनुसार किसी ने पुलिस को बताया की दुल्हीपुर स्थित बावनबीघा कुएं में कोई बालक गिर गया है । सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज मोहम्मद अरसद ने प्रधान व समाजसेवियों के सहयोग से मशीन लगाकर कुएं का पानी निकलवाना शुरू कर दिया । लगभग सात घंटो की अथक मेहनत के बाद भी कुएं में बालक का कोई सुराग नही मिला । ग्रामीणों ने बताया की लग रहा है बालक कुएं में नहीं गिरा है । किसी ने मजाक या अफवाह उड़ाया होगा । लेकिन इस सूचना पर पुलिस पूरे दिन परेशान रही । इसे कुछ भी कहा जाय लेकिन दुल्हीपुर चौकी इंचार्ज ने बालक को बरामद करने के लिए हर संभव प्रयास किया ।