वाराणसी:नगर आयुक्त ने चितईपुर वार्ड में किया पौधारोपण

सुशील कुमार मिश्र/वाराणसी।चितईपुर वार्ड में होप वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा नगर निगम के सहयोग से पौधारोपण अभियान की शुरुआत की गई। इस अवसर पर नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने पौधा लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र की वृद्ध माताओं को होप वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा तिरपाल और बाल्टी वितरित की गई। आज कुल 50 पौधे लगाए गए तथा आसपास के 12 लोगों को पर्यावरण मित्र बनाया गया, जिनका उत्तरदायित्व इन पौधों की देखभाल एवं संरक्षण करना होगा। इस अवसर पर नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने कहा कि होप वेलफेयर ट्रस्ट संस्था द्वारा किये जा रहे कार्य बहुत सकारात्मक है एवं इससे समाज की मदद होती है जो सराहनीय है।बड़े स्तर पर पौधारोपण अभियान से लोग जुड़ेंगे तो ग्रीन काशी का सपना अवश्य सफल होगा। होप वेलफेयर ट्रस्ट के सचिव दिव्यांशु उपाध्याय ने कहा कि संस्था का प्रयास है कि समाज को स्वच्छ और हरित बनाने के लिए लोगों में जागरूकता पैदा हो। नगर निगम के सहयोग से चलाए जा रहे इस अभियान में अधिक से अधिक लोग जुड़ें, यही हमारी अपील है। साथ ही, होप वेलफेयर ट्रस्ट ने शहर में ऐसे कई तालाबों को चिह्नित किया है, जहाँ आगे और पौधारोपण किया जाएगा, ताकि हरित काशी के लक्ष्य को साकार किया जा सके।




