सोनभद्र:नगर पंचायत ओबरा में अतिक्रमण से विकास कार्य बाधित

स्थानीय करेंगे मुख्यमंत्री से शिकायत
राकेश चंदेल/ सोनभद्र। जनपद में अधिकारियों की मिली भगत से अतिक्रमण का खुला खेल चल रहा है जबकि सरकार द्वारा अतिक्रमण हटाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। ऐसा ही हाल ओबरा नगर पंचायत की सरकारी जमीनों का है जहां अतिक्रमण के कारण विकास कार्य बाधित है। प्रशासनिक शिथिलता के कारण जमीनी स्तर पर कोई कार्रवाई न होने से ठोस परिणाम नजर नहीं आ सका। नगर के गीता मंदिर, सुभाष चौराहा तक की स्थिति अतिक्रमण के कारण बद से बदतर हो गई है। वहीं नगर के व्यवसाई राहुल गोयल द्वारा नगर पंचायत की जमीन का अतिक्रमण कर मकान बना लिया गया है। नगर पंचायत द्वारा नोटिस तो जारी की गई लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। स्थानीय लोगों द्वारा अधिकारियों के मिलीभगत का आरोप भी लगाया जा रहा है। जबकि अतिक्रमण हटाने के नाम पर गरीबों को खदेड़ दिया गया। स्थानीय लोगों ने कहा कि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम लगा है जिसमें नगर में हो रहे अतिक्रमण व अधिकारियों की शिकायत की जाएगी ताकि नगर को अतिक्रमण मुक्त बनाया जा सके।
अतिक्रमण की सूचना पर जारी किया नोटिस: एडीएम
अपर जिलाधिकारी बागीश शुक्ला ने कहा कि नगर पंचायत ओबरा में अतिक्रमण की सूचना मिली है, नोटिस जारी किया गया है, जल्द ही रिमाइंडर नोटिस जारी कर कार्रवाई सुनिश्चित किया जाएगा।नगर पंचायत ओबरा ईओ मधुसुदन जायसवाल ने कहा कि मुझे ध्यान नहीं है यदि ऐसा है तो जल्द ही अग्रिम कार्यवाही के लिए नोटिस जारी की जाएगी।




