BHU:नेत्र बैंक को पुनः दान में मिली दो कॉर्निया:डॉ आर पी मौर्य

दो दृष्टिहीन के जीवन में होगी जगमग
Editor By- सुशील कुमार मिश्र
वाराणसी।क्षेत्रीय नेत्र संस्थान स्थित ” बी.एच. यू . आइ बैंक” को आज 18 अक्टूबर को एक् बार पुनः दो आँखें दान में मिली।जिनसे दो दृष्टि हीन व्यक्तियों को रोशनी प्रदान की जाएगी।स्टार अस्पताल, चितईपुर में भर्ती किरण देवी निवासिनी कुकुरध सोहन,जिला कैमूर( बिहार) का दिल का दौरा पडने से उनकी मृत्यु हो गई थी। मरणोपरान्त उनके पुत्र प्रवीण कुमार मौर्य ने उनका नेत्रदान कराने की इच्छा जाहिर किया। तुरन्त विभागाध्यक्ष एवं बी०एच०यू० आई बैंक के चेयरमैन प्रोफेसर आर० पी० मौर्य से सम्पर्क किया। प्रोफेसर मौर्य के निर्देश पर बीएचयू आई बैंक की टीम ( डॉ. माधव गोयल,आशुतोष त्रिपाठी) ने बिना समय गंवाए नेत्रदान करवा दिया। नेत्र सर्जन डॉ. माधव गोयल ने उनके पुत्र को नेत्रदाता परिवार सम्मान पत्र भी दिया। दान में मिली कॉर्निया से दो अंधे व्यक्तियों को आँखें प्रदान किया जाएगा। चिकित्सा विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. एसएन संखवार तथा सर सुंदरलाल चिकित्सालय के चिकित्साधीक्षक ने विभागाध्यक्ष एवं बी०एच०यू० आई बैंक के चेयरमैन प्रोफ़ेसर आर.पी. मौर्या तथा उनकी टीम को बधाई दिया। नेत्रदाता परिवार को नेत्रदान जैसे नेक व पुण्य कार्य के लिए धन्यवाद दिया।




