
गोविन्द लाल शर्मा
आजमगढ़।शहर से लापता मोबिल ऑयल कारोबारी रवि अग्रवाल का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। सोमवार को पुलिस ने उनकी तलाश में कई घंटे तक अभियान चलाया।कोलघाट और कंधरापुर थाना क्षेत्र के बीच के रास्तों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। जिस स्थान पर उनकी बाइक बरामद हुई थी, उसके पास की दोनों पोखरियों में गोताखोरों को उतारा गया और झाड़ियों को जेसीबी से हटवाकर तलाशी कराई गई। इसके बावजूद व्यापारी का पता नहीं चल सका है, जिससे परिवार व कारोबारी वर्ग में गहरी चिंता है।
मिली जानकारी के अनुसार,शहर कोतवाली के सदावर्ती मोहल्ला निवासी रवि अग्रवाल का कोलघाट में भी मकान है और दास कांप्लेक्स में उनकी मोबिल ऑयल की दुकान है। रविवार दोपहर करीब 12:30 बजे उनकी बाइक दुकान के बाहर खड़ी मिली थी। इससे पहले उन्होंने एक कर्मचारी को सप्लाई के लिए सामान दिया और खुद दुकान बंद करके निकल गए थे।सीसीटीवी फुटेज में रवि अग्रवाल की बाइक करतालपुर बाईपास मार्ग पर जाते हुए दिखी, जबकि कंधरापुर थाना क्षेत्र के मद्धोपुर में रविवार अपराह्न 2:41 बजे भी वे कैमरे में नजर आए। शाम करीब पांच बजे मद्धोपुर में ही उनकी बाइक लावारिस हालत में मिली, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।कंधरापुर पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेने के बाद आसपास की तलाश शुरू की। सड़क के दोनों ओर स्थित पोखरियों में गोताखोरों को उतारा गया और जाल डालकर गहराई तक खोज की गई, लेकिन कुछ भी बरामद नहीं हुआ। पुलिस ने पोखरी किनारे उगी झाड़ियों को भी जेसीबी से साफ कराया। दोपहर तक चली इस सघन तलाशी के बावजूद कारोबारी का कोई पता नहीं चल सका है।




