Slide 1
Slide 1
उत्तर प्रदेशकारोबारराजनीति

वाराणसी:आत्मनिर्भर और विकसित भारत की नींव है स्वदेशी :दिलीप सिंह

क्षेत्रीय श्री गांधी आश्रम के प्रधान कार्यालय सिगरा पर गांधी जयंती मनाई गई

सुशील कुमार मिश्रा/ वाराणसी।क्षेत्रीय श्री गांधी आश्रम के प्रधान कार्यालय सिगरा स्थित शास्त्री नगर में गांधी जयंती के अवसर पर गुरुवार को स्वदेशी कपड़ों पर करीब पांच महीने के लिए 30% छूट हो गई है। इस अवसर पर क्षेत्रीय श्री गांधी आश्रम के ट्रस्टी अध्यक्ष कैलाश मिश्रा सहित मुख्य अतिथि भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल एवं विशिष्ट अतिथि एमएलसी एवं जिला भाजपा के जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा तथा विशिष्ट अतिथि  महापौर पंडित अशोक कुमार तिवारी ने गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इसके तत्पश्चात गांधी जयंती के अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा तथा वाराणसी के महापौर पंडित अशोक कुमार तिवारी ने स्वदेशी वस्त्र खरीदा।
गांधी जयंती कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि काशी प्रांत के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि आत्मनिर्भर और विकसित भारत की नींव है स्वदेशी।अपने देश के लोगों को मेहनत से बनी वस्तुएं खरीदना ही गांधी जी और शास्त्री जी को सच्ची श्रद्धांजलि है। विशिष्ट अतिथि महापौर पंडित अशोक कुमार तिवारी ने कहा कि काशी वासियों को ज्यादा से ज्यादा स्वदेशी वस्त्र श्री गांधी आश्रम से खरीदना चाहिए जिससे लाखों एवं करोड़ गरीब युवाओं का वस्त्र एवं समान बिक सके। विशिष्ट अतिथि भाजपा के जिला अध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि यह देश आत्मनिर्भर बनकर रहेगा ।इस देश का प्रत्येक नागरिक स्वदेशी के मंत्र को जिएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय श्री गांधी आश्रम के ट्रस्टी अध्यक्ष कैलाश मिश्रा ने किया एवं पुष्प गुच्छेक, दुपट्टा ओढ़ा कर महामंत्री श्री प्रकाश पांडे ने उनका स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन संतोष कुमार मिश्रा उर्फ मुन्ना ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन मैनेजर राम प्रवेश ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ट्रस्टी अध्यक्ष कैलाश मिश्र मंत्री श्री प्रकाश पांडे प्रबंधक रामप्रवेश दिनेश प्रजापति दिनेश वर्मा अमित तिवारी उर्फ बंटी परदेसी सहित सैकड़ो कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में  राष्ट्रगान से कार्यक्रम का हुआ समापन हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button