
त्रिलोकीनाथ राय
मुहम्मदाबाद(गाजीपुर)। भाँवरकोल ब्लॉक पर आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान की मण्डल कार्यशाला का आयोजन सम्पन्न हुई ।कार्यशाला की शुरुआत वंदेमातरम के गायन की गई। मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश राय,अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष राजेश मिश्रा व संचालन जयशंकर राय ने किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला मंत्री रविन्द्र नाथ राय,निवर्तमान मण्डल अध्यक्ष शशांक शेखर,निवर्तमान मण्डल अध्यक्ष भाँवरकोल द्वितीय सतीश राय,पूर्व मण्डल अध्यक्ष मनोज पाण्डेय, जिलापंचायत सदस्य प्रतिनिधि अनिल राय, वरिष्ठ भजपा नेता विनोद राय , राधेश्याम राय , शिवबदन राय ,ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल अवथही के डायरेक्टर इन्द्रसेन राय , मण्डल उपाध्यक्ष अजित कुमार राय,राकेश रंजन राय, दीपक कन्नौजिया , सन्तोष गुप्ता,मण्डल मन्त्री सारंग राय ,शक्तिकेन्द्र संयोजक अवथही जयकृष्ण राय,भानुप्रताप राय , लल्लू राय पूर्व प्रधान सोनाड़ी,संजू राय प्रधान लौवाडीह के अलावा मण्डल के सैकड़ों कार्यकर्ता मजूद रहे।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने शशक्त भारत की छवि पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कैसे अपने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश कैसे आगे बढ़ रहा है।भारत मे असेम्बल्ड ( निर्मित ) विदेशी समान भी स्वदेशी की श्रेणी में आएगा।आत्मनिर्भर भारत व स्वदेशी का कार्यक्रम 25 सितम्बर से 25 दिसंबर तक चलेगा। विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रदेश जिले व मण्डल स्तर तक होंगे।




