Slide 1
Slide 1
कारोबारबिहारराज्यरोहतास

डेहरी ऑनसोन स्टेशन पर हमसफर एक्सप्रेस के ठहराव की हुई शुरुआत

गोड्डा एवं नई दिल्ली के बीच यात्रा में मिलेगी सुविधा

रोहतास से सुशील कुमार की रिपोर्ट….

यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर गोड्डा और नई दिल्ली के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 12349/12350 गोड्डा–नई दिल्ली–गोड्डा हमसफर एक्सप्रेस का पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल के डेहरी ऑन सोन स्टेशन पर आज बुधवार से ठहराव की शुरुआत की गई। 12350 नई दिल्ली–गोड्डा हमसफर एक्सप्रेस के आगमन के साथ स्टेशन पर इस ठहराव का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर स्थानीय गणमान्य नागरिक एवं रेलकर्मी उपस्थित रहे। ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर आगे के लिए रवाना किया गया।इस ठहराव के साथ डेहरी ऑन सोन स्टेशन पर एक और लंबी दूरी की आधुनिक एक्सप्रेस ट्रेन की सुविधा उपलब्ध हो गई है। इससे आसपास के क्षेत्र के यात्रियों को डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर होते हुए नई दिल्ली तथा गया की ओर यात्रा में सहूलियत प्राप्त होगी।
ठहराव का समय विवरण:
– गाड़ी संख्या 12350 नई दिल्ली–गोड्डा हमसफर एक्सप्रेस दिनांक 10.09.2025 से प्रतिदिन 12.16 बजे डेहरी ऑन सोन स्टेशन पर पहुंचकर 12.18 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
– गाड़ी संख्या 12349 गोड्डा–नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस दिनांक 16.09.2025 से प्रतिदिन 00.14 बजे डेहरी ऑन सोन स्टेशन पर पहुंचकर 00.16 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
यह सुविधा डीडीयू मंडल के यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी और आरामदायक यात्रा अनुभव प्रदान करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button