
रोहतास से सुशील कुमार की रिपोर्ट…
रोहतास डीआरडीए सभागार में बुधवार के दिन जिला अधिकारी आदित्य सिंह की उपस्थिति में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के पेंशनधारियों का जिलास्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। बिहार के मुखिया माननीय नीतीश कुमार द्वारा कुल छः प्रकार की पेंशन की बढ़ी हुई दर को माह अगस्त, 2025 के पेंशन की राशि का डी.बी.टी के माध्यम से हस्तांतरण किया गया। पेंशनधारियों ने माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा राशि अंतरण कार्यक्रम को टीवी के माध्यम से लाइव देखा। माननीय मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार सरकार की नीति “न्याय के साथ विकास’ पर आधारित है, जिसका उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग को न्यायसंगत और समान अवसर प्रदान करना है। हमारी यह प्रतिबद्धता है कि विकास का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। इसी उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है, जिनका लक्ष्य समाज के कमजोर वर्गो को सहायता और संबल देना है ताकि उनके आत्मसम्मान में वृद्धि हो एवं उन्हें गरिमापूर्ण जीवन जीने का अवसर मिले। राज्य सरकार आपके सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण के लिए निरंतर प्रयासरत है। हम जानते हैं कि आपको सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर प्रदान करना केवल सरकार की ही जिम्मेदारी नहीं बल्कि हम सबका नैतिक कर्तव्य भी है। इसी क्रम में यह जानकारी साझा करते हुए मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि हमारी सरकार ने वृद्ध, विधवा एवं दिव्यांगजनों को दी जा रही पेंशन की राशि को माह जून, 2025 से 400 रूपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 1100 रूपये प्रतिमाह करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया था और राज्य के सभी पेंशनधारियों को आज माह अगस्त की बढ़ी हुई राशि का हस्तांतरण सीधे उनके बैंक खाते में किया जा रहा है। अगस्त माह में इसका लाभ राज्य के 1 करोड़ 13 लाख से अधिक पेंशनधारियों को होगा। आज कुल 1263 करोड़ 95 लाख रुपए डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर किया गया। मैं इस अवसर पर सभी पेंशनधारियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं और आशा करता हूं कि पेंशन योजना की राशि बढ़ाने के निर्णय से आप सभी के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आयेगा।




