
सुशील कुमार
विश्व फिजियोथैरेपी दिवस के अवसर पर रोहतास जिले के डेहरी कैनाल रोड स्थित समर्थ क्लिनिक एवं फिजियोथैरेपी रिहेबिलिटेशन सेंटर द्वारा रविवार को एकदिवसीय नि:शुल्क फिजियोथैरेपी शिविर का आयोजन किया गया।इस दौरान डेहरी एवं आसपास के क्षेत्रों से आए सैकड़ों मरीजों की जांच और इलाज नि:शुल्क किया गया।समर्थ क्लिनिक के डॉ. प्रेम प्रकाश ने बताया कि आज भी समाज में बहुत से लोग फिजियोथैरेपी के महत्व से अनजान हैं।इसी वजह से छोटी-छोटी बीमारियां समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण गंभीर रूप ले लेती हैं।फिजियोथैरेपी केवल इलाज ही नहीं बल्कि जीवनशैली सुधारने का एक प्रभावी तरीका है। इस नि:शुल्क शिविर का उद्देश्य मरीजों का इलाज करने के साथ-साथ उन्हें जागरूक करना भी है।वहीं क्लिनिक की विशेषज्ञ डॉ. निकिता चौहान ने कहा कि महिलाओं में फिजियोथैरेपी को लेकर जागरूकता अभियान की आवश्यकता सबसे अधिक है। बताया कि घर के कामकाज के दौरान लगी चोट या दर्द को महिलाएं अक्सर नजरअंदाज कर देती हैं।जिससे आगे चलकर उनकी बीमारी गंभीर हो जाती है।इसीलिए आज के इस शिविर में हमने इलाज के साथ-साथ खासकर महिलाओं को फिजियोथैरेपी के महत्व के बारे में जानकारी दी है।समर्थ क्लिनिक का यह प्रयास स्थानीय लोगों के बीच स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ।




