
गाजीपुर। नगर के सिटी रेलवे स्टेशन स्थित शिव मंदिर परिसर में श्री हंस योग आश्रम के तत्वाधान में सत्संग में सतगुरु देव श्रीसतपाल जी महाराज की परम शिष्य महात्मा दयावती और महात्मा सुखियानंद ने प्रवचन में कहा कि यदि कहीं चार या पांच दिन के लिए आपको जाना होता है। तो महीनों से तैयारी करते हुए अपने सामानों को रख लेते हैं ताकि कोई कष्ट न हो। जीवन का सफर करते हुए इस संसार से जाने के बाद कौन सा सामान ले जा सकते हैं। आपको वहां कोई कष्ट न हो। विचार करने की बात महात्मा सुखियानंदने भगवान शिवके अमर कथा भजनों के माध्यम से सुनाएं।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला प्रधान उमेशसिंह,जिला शासकीय अधिवक्ता कृपा शंकर राय, किशोर यादव, रामलखन,महेंद्र,सावित्री, अमरावती आदि भक्तगण मौजूद रहे।




