Slide 1
Slide 1
धर्मवाराणसी

वाराणसी:मठ मंदिरों को सरकारी अधिग्रहण से मुक्त कराने,विहिप चलाएगा अभियान

विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष आलोक जी ने काशी के प्रमुख संतों से की भेंट 

सुशील कुमार मिश्र/ वाराणसी। विश्व हिंदू परिषद की केंद्रीय प्रबंध समिति की बैठक पिछले माह राजस्थान में में संपन्न हुई जिसमें हिंदू समाज से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में यह तय हुआ कि देशभर में मठ-मंदिरों को सरकारी अधिग्रहण से मुक्त कराने के लिए व्यापक अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत 7 सितंबर से 21 सितंबर तक विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री से हिंदू समाज के प्रतिनिधि मंडल भेंट करेंगे और मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त कराने का विषय उनके समक्ष रखेंगे। साथ ही प्रत्येक महानगर में प्रबुद्ध जनों की सभाएं आयोजित की जाएंगी। बैठक में यह भी प्रस्ताव पारित हुआ कि इसके दूसरे चरण में, देश की सभी बड़ी विधानसभाओं में सत्र के दौरान विधायकों से भेंट की जाएगी। उनसे अनुरोध किया जाएगा कि वे अपने-अपने राज्यों की सरकारों पर दबाव डालें और मठ-मंदिरों को सरकारी अधिग्रहण से मुक्त कराने की दिशा में ठोस कदम उठाएं। केंद्रीय प्रबंध समिति की बैठक में एक और महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि हिंदू समाज के सामने उपस्थित लव जिहाद और धर्मांतरण जैसी गंभीर चुनौतियों पर व्यापक जागरण किया जाए। इसके लिए पूज्य संतों से मार्गदर्शन और नेतृत्व प्राप्त किया जाएगा, ताकि हिंदू समाज को संगठित और जागरूक किया जा सके। इन्हीं प्रस्तावों को आगे बढ़ाने के लिए विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष श्री आलोक कुमार जी पांच दिवसीय काशी प्रांत प्रवास पर हैं। इस दौरान उन्होंने काशी और प्रयागराज के प्रमुख मठ-मंदिरों एवं पूज्य संतों से भेंट की। उन्होंने सभी पूज्य संतों के श्रीचरणों में निवेदन किया कि मंदिरों की स्वतंत्रता, लव जिहाद, और धर्मांतरण जैसे विषयों पर हिंदू समाज का मार्गदर्शन करें और इन विषयों पर समाज को एकजुट करने का आह्वान करें। अपने प्रवास के दौरान श्री आलोक जी ने बाबा काशी विश्वनाथ, बाबा काल भैरव, माता अन्नपूर्णा के दर्शन किए। उन्होंने संत शिरोमणि पूज्य रविदास जी के जन्मस्थल सीर गोवर्धन, कबीरदास जी के जन्मस्थल, प्रयागराज के किन्नर अखाड़ा, सारनाथ स्थित मूल गंध कुटी विहार, श्रीलंका जम्बूद्वीप बौद्धिष्ट एसोसिएशन, बज्र विद्या केन्द्र, तिब्बती विश्वविद्यालय, स्वर्वेद मंदिर, प्रजापिता ब्रह्मकुमारी, उदासीन पंचायती अखाड़ा, गढ़वा घाट मठ, धर्म सम्राट करपात्री जी के धर्म संघ सहित अनेक पवित्र स्थलों पर जाकर पूज्य संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया।
साथ में क्षेत्र क्षेत्र संगठन मंत्री गजेंद्र जी, क्षेत्र धर्माचार्य संपर्क प्रमुख जितेंद्र जी, प्रान्त संगठन मंत्री नितिन जी, प्रांत सह मंत्री सत्यप्रकाश सिंह जी, प्रांत धर्माचार्य संपर्क प्रमुख आद्या शंकर मिश्र जी, शशि भूषण त्रिपाठी जी, आनंद पाण्डेय जी, कन्हैया सिंह जी, राजेश मिश्रा जी, सच्चिदानंद जी, विनय जी, उमेश जी सहित अनेक विश्व हिन्दू परिषद पदाधिकारी साथ रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button