
त्रिलोकी नाथ राय,गाजीपुर (भाँवरकोल) । स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा अभियान के निमित्त भारतीय जनता पार्टी की मण्डल कार्यशाला का आयोजन ब्लॉक परिसर में किया गया। इस कार्यशाला के मुख्य अतिथि जिला मन्त्री रविन्द्र नाथ राय अतिथि निवर्तमान मण्डल अध्यक्ष शशांक शेखर राय थे।सभा की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष राजेश मिश्रा एवं संचालन मण्डल महामंत्री जयशंकर राय ने किया।जिला संगठन के निर्देशानुसार कार्यशाला में विशिष्ट वक्ताओं ने बताया कि आगामी 12 अगस्त को तिरंगा यात्रा रेवसड़ा शहीद द्वार से शुरू हो कर पंडितपूरा कारगिल शहीद जय प्रकाश यादव के प्रतिमा तक जाएगी। 14 अगस्त की शाम शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाओं की साफ सफाई कर माल्यार्पण का कार्य सम्पन्न होगा। उसके बाद 13 ,14 व 15 अगस्त को हर घर तिरंगा अभियान के तहत सभी अपने अपने घरों पर तिरंगा लगाएंगे। 15 अगस्त की शाम तिरंगे को ससम्मान उतारकर व लपेटकर, सुरक्षित रखेंगे। जिससे तिरंगे का सम्मान बना रहे। इस मण्डल कार्यशाला में विनोद मिश्रा शर्मा ,भगवती राय,जयकृष्ण राय, शिवबदन राय , अभय नरायन राय, सारंग राय , राजेश राय, संजीव राय ,शिवानन्द गिरी ,धनन्जय राय, महामन्त्री अखिलेश सिंह,उपाध्यक्ष राकेश रंजन राय,दीपक कन्नौजिया,जयप्रकाश राय आदि मण्डल पदाधिकारी व बूथ अध्यक्षों सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




