
गोविन्द लाल शर्मा
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के आह्वान पर वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान के तहत शहर कांग्रेस अध्यक्ष काजी रियाजुल हसन के नेतृत्व में जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्री कचहरी चौराहे पर जनता से हस्ताक्षर करवाया गया। राहुल गांधी के समर्थन में आम नागरिकों ने मिलजुल कर हिस्सा लिया और देश की दूसरी आजादी के लिए वोट चोर गद्दी छोड़ नारा भी लगाया गया। माहौल को देखते हुए ऐसा लग रहा था कि अब जनता संविधान विरोधी सरकार के खिलाफ कांग्रेस के साथ एक मत हो चुकी है। उक्त अवसर पर शहर अध्यक्ष रेयाजुल हसन ने कहा कि हम ऐसे ही जागरूकता कार्यक्रम पूरे शहर में चलाएंगे हस्ताक्षर अभियान में अधिवक्ता बंधुओं का अपार समर्थन मिला। भारी संख्या में कांग्रेस जनों उपस्थिति रहें। कौशल कुमार राय (जिला अध्यक्ष), गोविन्द शर्मा (शहर महासचिव),बालचंद राम (शहर उपाध्यक्ष),हरिनाथ (शहर उपाध्यक्ष), प्रभात सोनकर, शाहिद खान,फैज पठान, मो० नजम शमीम(पूर्व शहर अध्यक्ष), महताब आलम, अफजल, समीर अहमद, मुन्नू मौर्य, मुन्नू यादव,मुशीर अहमद खान(शहर महासचिव), नगीना मौर्य, शीला भारती, प्रेमा चौहान, तेज बहादुर यादव(जिला उपाध्यक्ष),मन्तराज यादव, शमा खान, मोहम्मद आमिर ,सुरेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, राहुल राय, राम प्यारे यादव (पूर्व जिला महासचिव),आदि लोग उपस्थित थे।




