भदोही: डिप्टी सीएम ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण, सीएमओ को लगाई फटकार

पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं नंबर एक पर चल रही है- सांसद डॉ बिनोद बिंद
राजेंद्र प्रकाश
भदोही। पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने गुरुवार को भदोही का दौरा किया। भदोही आगमन पर जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी सांसद विनोद बिंद जिलाअध्यक्ष दीपक मिश्रा विधायक विपुल दुबे पूर्व विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी सहित कार्यकर्ताओं ने उपमुख्यमंत्री का भब्य स्वागत एवं अभिनंदन किया। इसके बाद बृजेश पाठक ने बैराखास गांव में नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए सुलभ उपाध्याय की 8वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।
उपमुख्यमंत्री ने शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने कहा कि भारत के वीर सैनिक देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे देते हैं। पाठक ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जिक्र करते हुए कहा कि भारत ने इस ऑपरेशन से आतंकवाद को करारा जवाब दिया है। उन्होंने शहीद के परिजनों का सम्मान करते हुए उनके पैर छूकर प्रणाम किया।

इस अवसर पर शहीद सुलभ उपाध्याय पार्क में नवनिर्मित हॉल का लोकार्पण किया। पहले उपमुख्यमंत्री ने महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल ज्ञानपुर का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा बैठक में सीएमओ डॉ. संतोष चक को सही जानकारी न दे पाने पर फटकार लगाई। अस्पताल की व्यवस्था सुधारने के लिए कड़े निर्देश दिए। भदोही सांसद डॉ बिनोद बिंद ने सुलभ उपाध्याय सहित सभी वीर शहीदों को नमन किया । तत्पश्चात उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार में स्वास्थ्य सेवाएं वेंटिलेटर पर हुआ करती थी आज जिले ही नही बल्कि पूरे प्रदेश में नंबर एक पर चल रही है । कार्यक्रम में राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, डीएम शैलेष कुमार, एसपी अभिमन्यु मांगलिक, सांसद डॉ. विनोद बिंद और विधायक विपुल दुबे समेत अन्य नेता व अधिकारी उपस्थित रहे।




