वाराणसी:निजीकरण के विरोध में विद्युतकर्मी आज से करेंगे नियमानुसार कार्य

हिंदुस्तान संदेश न्यूज़ /सरफराज अहमद
वाराणसी। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने चेतावनी दी है कि यदि पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगमों के निजीकरण की खातिर कोई भी टेंडर प्रकाशित किया गया तो बिना किसी और नोटिस के तत्काल आंदोलन प्रारंभकर दिया जाएगा जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रबंधन की होगी। सह संयोजक वेद प्रकाश राय ने बताया कि निजीकरण के विरोध में 14 मई से बिजलीकर्मी नियमानुसार कार्य आंदोलन प्रारंभ करेंगे। संघर्ष समिति की मंगलवार को हुई बैठक में पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन द्वारा बीते 12 मई की वार्ता का पूर्णतया असत्य और भ्रामक प्रेस नोट जारी करने पर आक्रोश व्यक्ति किया गया। संघर्ष समिति ने कहा कि पावर कारपोरेशन की तरपु से जारी असत्य प्रेस नोट से प्रदेश भर के बिजली कर्मियों में काफी गुस्सा व्याप्त है। संघर्ष समिति ने इस बाबत पॉवर कॉरपोरेशन के चेयरमैन को पत्र भेजकर अपनी नाराजगी व्यक्त की है और कहा है कि वार्ता के समुचि मुचित वातावरण के लिए आवश्यक है कि भविष्य में इस प्रकार के प्रेस नोट जारी न किए जाएं।




