श्रम विभाग में पत्रकारों के मुकदमे के संबंध में काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष अनिल राजभर से मिले, की चर्चा

पत्रकारों की समस्याओं को सुनी
सुशील कुमार मिश्र/ वाराणसी। कार्यसमिति की बैठक मे कुछ साथियों ने विभिन्न अखबारों से जुड़े पत्रकारों के श्रम विभाग में चल रहे मुकदमे के बारे में चर्चा की थी। इसी संबंध में सूबे के कैबिनेट मंत्री (श्रम नियोजन) श्री अनिल राजभर से सर्किट हाउस में मुलाकात कर श्रम विभाग में पत्रकारों के चल रहे मुकदमे के मामले में कर्मचारियों एवं अधिकारियों की उदासीनता, श्रम न्यायालय में पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति एवं हिंदुस्तान के वरिष्ठ पत्रकार रामेंद्र सिंह के कोरोना में निधन के मामले राज्य सरकार की ओर से बकाया दस लाख की सहायता राशि के मुद्दे पर गंभीर चर्चा हुई।मंत्री ने एक माह के अंदर श्रम न्यायालय मे पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति की बात कही। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मुख्यमंत्री से चर्चा हो चुकी है।जल्द ही किसी रिटायर्ड प्रशासनिक अधिकारी या जज की नियुक्ति हो जाएगी। काशी पत्रकार संघ का एक प्रतिनिधि मंडल लखनऊ आ जाएं तो उसी दिन सूचना विभाग के अधिकारियों को बुला लेगे। इस दौरान रामेंद्र सिंह समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा हो जाएगी। पत्रकारों के मुद्दे पर कहां और किस विभाग में क्या दिक्कत आ रही है इसका समाधान भी निकालने की कोशिश करेंगे।चर्चा के दौरान संघ के महामंत्री जितेंद्र श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।




