माइक्रोस्कोप विधि से हुआ थायराइड का सफल ऑपरेशन
गाजीपुर । थाईराइड जो गले की ग्रंथि बढ़ जाने के कारण हो जाती है और इसका यदि समय से इलाज नहीं कराया जाए तो यह कैंसर का भी रूप ले सकता है। ऐसे ही एक मरीज के थायराइड का सफल ऑपरेशन गाजीपुर के शास्त्री नगर स्थित एक निजी अस्पताल में सफलतापूर्वक डॉक्टर डी गुप्ता एवं एवं उनके साथ पांच सदस्य टीम की देखरेख में किया गया।
मां कवलपति हॉस्पिटल की प्रबंधक डॉ बीती सिंह ने बताया कि उनके अस्पताल पर ताहिरा बानो पत्नी कमालुद्दीन निवासी बड़सरा जिसके गले में थायराइड की ग्रंथि बढ़ गई थी। और प्रारंभिक जांच में कैंसर होने की संभावना थी इसलिए मरीज को हेमिथाराइड डेक्टमी की सलाह दी गई। और ग्रंथि का ऑपरेशन किया गया यह ऑपरेशन माइक्रोस्कोप विधि से किया गया। उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन में मरीज के आवाज के बदलने का खतरा बना रहता है। इसलिए माइक्रोस्कोप विधि से ऑपरेशन किया गया इस विधि से ऑपरेशन करने पर आवाज बदलने की संभावनाएं कम रहती है। उन्होंने बताया कि जनपद में इस तरह का ऑपरेशन निजी अस्पताल में पहला है और यह करीब दो से ढाई घंटे में पूर्ण हुआ।
उन्होंने बताया कि यह ऑपरेशन डॉक्टर डी गुप्ता जो ईएनटी सर्जन है उनकी देखरेख में पांच डॉक्टर की टीम के द्वारा किया गया।