वाराणसी । काशी हिन्दू विश्वविद्यालय चिकित्सा विज्ञान संस्थान के पूर्व निदेशक और रेक्टर प्रोफ़ेसर वी पी सिंह शनिवार को एन उड्डपा सभागार मे राष्ट्रीय सेमिनार हीमोकान मे उनके कार्यों एवं चिकित्सा विज्ञान संस्थान मे हीमेटोलाजी विभाग खोलने हेतु लाईफ़ टाईम एचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
विदित हो कि वी पी सिंह सर ने चिकित्सकीय सेवा और हीमेटेलाजी संस्थान को बी एच यू में स्थापित ही नहीं किया बल्कि देश विदेश में कई नवीन शोध भी प्रस्तुत किए । डॉ सिंह को अभी हाल में ही एसोसियेशन फ़िज़िशियन आफ इंडिया की तरफ़ से लाईफ़ टाईम एचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया था । डॉ प्रोफ़ेसर वी पी सिह चिकित्सक विज्ञान संस्थान के पहले बैच १९६० के छात्र रहे हैं और उन्होंने ने एम डी की डिग्री १९६९ में प्राप्त की ,तथा १९९७ में चिकित्सा विज्ञान संस्थान के निदेशक के पद को भी सुशोभित किया । डॉ सिंह ने ए पी आई वाराणसी चैप्टर की तथा हीमोफीलिया सोशाईटी की स्थापना भी की । यह जानकारी उनके शिष्य डॉ प्रोफ़ेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने दी । हीमोकान के चेयरमैन डॉ प्रोफ़ेसर के के गुप्ता ,सह चेयरमैन डॉ विजय तिलक ,आयोजन सचिव प्रोफ़ेसर एल पी मीना ,सांईटीफिक सचिव डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव ने डॉ वी पी सिंह सर के उपलब्धि पर अपनी शुभकामनाएँ एवं बधाई दी। कहा कि डॉ प्रोफ़ेसर वी पी सिंह सर हर के छात्र के दिलों में बसे हैं तथा आम जनमानस को ८४ वर्ष के उम्र मे भी अपनी सेवाएँ प्रदान कर रहे है । जो कि समाज के लिए एक मिसाल है । डॉ प्रोफ़ेसर सिंह के इस उपलब्धि पर ए पी आई वाराणसी चैप्टर ,चिकित्सा विज्ञान संस्थान ,सूर्या अस्पताल महमूरगंज सहित कई संस्थानों ने अपनी शुभकामनाएँ दी तथा डॉ प्रोफ़ेसर वी पी सिंह के स्वस्थ जीवन के लिए बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना भी की ।