Slide 1
Slide 1
धर्म

चांद देख आतिशबाजी से किया ईद की खुशियों का इज़हार

सोशल मीडिया पर भी छायी ईद की खुशियां

सरफराज अहमद

वाराणसी। माहे रमजान का महीना रोजेदारों से जुदा हो चुका है। चांद के दीदार संग ईद का जश्न मुस्लिम इलाकों में शुरू हो गया। रोजेदारों की नेकियों के बदले माहे रमजान के बाद मुल्सिम समुदाय का सबसे बड़ा पर्व ईद-उल-फित्र सोमवार को मनाया जाएगा। ईदुल फितर के खैरमकदम के लिए इतवार की शाम लोगों ने वाराणसी के मुस्लिम बहुल इलाकों में जमकर आतिशबाजी की।

ईद रमजान की कामयाबी का ईनाम

Shahar kazi बनारस मौलाना जमील अहमद ने कहा कि रमजान रब का महीना है। ईद रमज़ान की कामयाबी का ईनाम है। इस महीने के बाद पड़ने वाला त्यौहार खुदा के नेक बन्दों की ईद है। इस दिन लोग अल्लाह की बारगाह में अपनी एक माह की इबादतों का शुक्र अदा करते हैं।

जमकर हुई आतिशबाज़ी

मुस्लिम बहुल इलाकों में चांद की तस्दीक के बाद जमकर आतिशबाजी हुई। लोग अपनी छतों पर पटाखे फोड़ते दिखाई दिए। ख़ुशी से लबरेज लोगों ने अल्लाह से चांद देखने के बाद दुआ की। लोगों ने मुल्क में अमनों अमान की दुआएं मांगी और एक दूसरे को बधाई दी। ईद के जश्न की शुरुआत 29 वीं रमज़ान के चांद के दीदार संग इतवार को हो गया। इस दौरान सोशल मीडिया पर ईद मुबारक के कोटेशन वायरल होने लगे। देखते ही देखते सोशल मीडिया का सभी प्लेटफॉर्म मिल्लत की मिसाल पेश करता दिखाई दिया। हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी एक दूसरे को मुबारकबाद देते दिखे।

कड़ी सुरक्षा में संपन्न होगी नमाज

पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी ने ईद की नमाज के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। सभी ईदगाहों पर अतरिक्त सुरक्षा बालों की तैनाती की गयी है। एसीपी रैंक के अफसरों ने सभी ईदगाहों का स्वयं स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षा के इंतजामों को परखा है। बनारस में तकरीबन पांच सौ मस्जिदों, ईदगाहों और इबादतगाहों में नमाजे ईदुलफितर अदा की जाएगी।

ईद की नमाज का वक्त

मस्जिद खानकाह हमीदिया रशीदिया शक्कर तालाब 8:30 बजे, ईदगाह लाट सरैया 9:30 बजे, ईदगाह पुराना पुल पुलकोहना 8:30 बजे, ईदगाह गोगा की बाग जलालीपुरा 8:00 बजे, ईदगाह मस्ज़िद लंगर नवापुरा 8:15 बजे, जामा मस्ज़िद खोज़ापुरा मैदान 7:30 बजे, मस्ज़िद शहीद बाबा सरैयां बा़जार 8:15 बजे, मस्ज़िद सुन्नी इमामबाडा सरैया 8:00 बजे, बड़ी मस्ज़िद सरैयां पक्का महाल 8:00 बजे, मस्ज़िद इमिलिया तल्ले छित्तनपुरा 8:00 बजे, मस्ज़िद ढाई कंगूरा चौहट्टा लाल खां 8:00 बजे, मस्ज़िद उस्मानिया उस्मानपुरा 7:45 बजे, बड़ी मस्ज़िद सलारपुर कबड्डीदुआर 8:00 बजे, जामा मस्जिद अगागंज 8:00 बजे, जामा मस्ज़िद कमन गडहा 8:15 बजे, मीनार वाली मस्ज़िद कमालपुरा 8:00 बजे, पक्की मस्जिद लल्लापुरा 9.15 बजे, जामा मस्जिद बुद्धू छैला कमनगढहा 7.45 बजे, बड़ी मस्जिद ककरमत्ता 8:15 बजे, नूरी मस्जिद में 8:00 बजे, मस्जिद हज़रत शाह मूसा 7:45 बजे, मस्जिद उस्मान गनी 7:30 बजे, काली मस्जिद सलेमपुरा 8.00 बजे, बख्शी जी की मस्जिद अंधरापुल 8.15 बजे, मस्जिद तेलियाबाग़ 8.00 बजे, मस्जिद उल्फत बीबी अर्दली बाज़ार 8.00, मस्जिद टकटकपुर कब्रिस्तान 8.15 बजे, हज़रत याकूब शहीद नगवा 8.15 बजे, मस्जिद लंगडे हाफिज नयी सड़क 10 बजे, ईदगाह मस्जिद बैतुस्सलाम 8.00 बजे, मस्जिद नूरी फुलवरिया 9.00 बजे, मुंशी की मस्जिद रेवड़ी तालाब 7.45 बजे, बिचली मस्जिद कचहरी 8.00 बजे, गफूरी मस्जिद कचहरी 8.30 बजे, मस्जिद दायम खां, पुलिस लाइन 8.00 बजे, ईदगाह मस्जिद लाट शाही 9.00 बजे, मस्जिद अल कुरैश, हंकार टोला 8.00 बजे, मस्जिद रंग ढालवा, फाटक शेख सलीम 7:45 बजे, मस्जिद भाटिन मदनपुरा 7.45 बजे, मस्जिद इब्राहिम ताडतल्ला मदन पुरा 8.00 बजे, मस्जिद बारतल्ला मदनपुरा 8.15 बजे, मस्जिद जहांगीर हटिया 8.30 बजे, मस्जिद कमच्छा 7.30 बजे, मस्जिद डोमन मानसरोवर 7.45 बजे, बड़ी मस्जिद काजी पुरा, लल्लापुरा 8.00 बजे, नूरी मस्जिद (सरैया) फुलवरिया 8.30 बजे, मस्जिद चांदमारी 8.30 बजे, मस्जिद हबीबीया गौरीगंज 8.00 बजे, मस्जिद नयी बस्ती गौरीगंज 7.45 बजे, बड़ी ईदगाह पुलकोहना 8.30 बजे, मस्जिद लहरतारा पुल 8.00 बजे, जामा मस्जिद नदेसर 8.00 बजे, बड़ी मस्जिद काजी सादुल्लापुरा 8:00 बजे, मस्जिद अब्दुल सलाम लंहगपुरा, औरंगाबाद 8.00 बजे, दरगाह हकीम सलामत अली पितरकुंडा 8.00 बजे, शाही मस्जिद ज्ञानवापी 8.00 बजे, शाही छोटी मस्जिद शिवाला 7.30 बजे, मोती मस्जिद शिवाला 7.30 बजे, मस्जिद कुश्ता बेगम, शिवाला 8.15 बजे, मस्जिद अब्दुल रहीम खां, शिवाला 8.30 बजे, शिया जामा मस्जिद अर्दली बाजार 8.00 बजे।

नोट-अहले हदीस वर्ग की ईद की नमाज़ 6.30 से 7.30 बजे के बीच अदा की जाएगी (नीचे देखें)।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button