Slide 1
Slide 1
उत्तर प्रदेश

अध्यक्ष रामरतन पाण्डेय एवं सचिव राजीव सिंह चुने गए

उत्तर प्रदेश भारतीय डाक कर्मचारी संघ वर्ग -सी का प्रांतीय अधिवेशन सम्पन्न

वाराणसी। आज 08 मार्च को भारतीय डाक कर्मचारी संघ, उत्तर प्रदेश परिमण्डल, संवर्ग – सी के 15 वें द्विवार्षिक प्रान्तीय अधिवेशन का समापन हुआ। इससे पहले अधिवेशन का आगाज़ 07 मार्च को मुख्य अतिथि प्रणव कुमार, चीफ पोस्ट मास्टर जनरल, उत्तर प्रदेश परिमंडल, भारतीय डाक कर्मचारी संघ के राष्ट्रीय जनरल सेक्रेटरी अनंत कुमार पाल, विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय संगठन मंत्री संतोष कुमार सिंह, राष्ट्रीय जनरल सेक्रेटरी सुपरवाइजर एसोसिएशन ग्रुप बी, काली मुत्थू एवं प्रांतीय सचिव अशोक यादव द्वारा दीप प्रज्जवलित कर हुआ।

अन्य विशिष्ट अतिथियों के रूप में राजीव सिंह, सहायक जनरल सीक्रेटरी BPEA, भारतीय मजदूर संघ, एम पी सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, भारतीय मजदूर संघ तथा राजीव कुमार, प्रवर अधीक्षक वाराणसी पूर्व मण्डल कि मौजूदगी रही। आज समाप्त हुए अधिवेशन में राम रतन पाण्डेय प्रांतीय अध्यक्ष, राजीव कुमार सिंह प्रांतीय सचिव तथा कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार का चयन किया गया। साथ ही वाराणसी से सी अनिता सहायक सचिव एवं जगदीश शादेजा संघठंन मंत्री चुने गए।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में राम रतन पाण्डेय, जगदीश सडेजा, सदानंद, राकेश किरण, विकास राय, अभिषेक पाण्डेय, कुलभूषण तिवारी, हरिशंकर यादव, प्रदीप यादव, मनीष पाण्डेय, नीतीश पाण्डेय, दिनेश तिवारी एवं काशीनाथ तिवारी कि भूमिका अहम् रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button