जिनको जल्दी थी, वह चला गया: डीसीपी ट्रैफिक
— खेल में व सड़क पर अनुशासन जरूरी
— हैंडबाल की राष्ट्रीय खिलाड़ियों को किया सम्मानित
अमन वाराणसी। खेल का मैदान हो या सड़क पर वाहन चलाना। हर जगह अनुशासन अति महत्वपूर्ण है। यह कहना है डीसीपी हृदयेश कुमार का।
बतौर मुख्य अतिथि सोमवार को उन्होंने परमानंदपुर के बाबू आरएन सिंह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में यातायात पुलिस द्वारा जन जागरूकता अभियान के लिए आयोजित कार्यक्रम में कहा की दूसरे वाहन को ओवर टेक करने पर सावधानी बरतनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जो हर काम जल्दी करता है, वह जल्दी चला भी जाता है। दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट व कार चालकों को सीट बेल्ट हर हाल में इस्तेमाल करना चाहिए।
डीसीपी ने इस वर्ष हैंडबॉल की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के लिए काजल, नैना यादव, प्रीति यादव, शिवांगी पांडेय व कोमल राय को सम्मानित किया। प्रधानाचार्य डॉ एके सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। डॉ आशा सिंह विशिष्ट अतिथि थी। गरिमा सिंह ने संचालन किया।