कुशीनगर: बदहाल ANM सेंटर, जिम्मेदार बने बेपरवाह

चित्र परिचय- देवगांव का बदहाल एएनएम सेंटर
हिंदुस्तान संदेश ब्यूरो/ शकील अहमद
कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के ग्राम देवगांव स्थित मातृ शिशु कल्याण केंद्र (एएनएम सेंटर) रखरखाव के अभाव में बदहाल होकर खंडहर में तब्दील हो गया है लेकिन जिम्मेदार इस पर ध्यान नहीं दे रहे है।
बता दें कि क्षेत्र के अमवा टोला, मल्ल टोला, तिवारी टोला, कुशवाहा टोला, देवगांव, सेखुई समेत अन्य टोलों के शिशुओं तथा गर्भवती महिलाओ के उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेबुआ नौरंगिया, पडरौना जाना या रामकोला जाना पड़ता है। इस संबन्ध में लोगों का कहना है कि शिकायत के बाद भी विभाग के अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं। वही गांव के अरविंद राजभर, नन्दलाल, सुमंत, खुबलाल, जावेद, किशुन राजू आदि का कहना है कि वर्ष 1995 में एएनएम सेंटर का निर्माण हुआ।
लगभग दो दशक तक यहां प्रसाद व टीकाकरण की सुविधा मिली 2015 में चहारदीवारी गिरा उसके बाद अब भवन गिरने के कगार पर है। भवन की बदहाली को देखते हुए यहां एएनएम नही रहती है जबकि ललीता, मीरा, रूबी, बिगनी, किरन आशा, प्रभावती, अनीता, रंभा आदि ने बताया कि अगर रात में किसी महिला को प्रसव पीड़ा होती तो परिजनो को बड़ी परेशानी झेलनी पड़ती है।
अगर भवन की मरम्मत हो जाती तो यहां तैनात एएनएम राधिका रात्रि में विश्राम करती स्थानीय लोगों को सुविधा हो जाती। अब पंचायत भवन मे टीकाकरण करती हैं। इस संबन्ध में ग्राम प्रधान संदीप कुशवाहा ने बताया कि सीएमओ से कई बार लिखित तथा मौखिक कह चूका हूं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रहीं हैं। सीएचसी प्रभारी डॉ रजनीश श्रीवास्तव ने बताया कि देवगांव एएनएम सेंटर बदहाली की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी गई है।