कारोबारबलिया

शार्ट-सर्किट से कपडे की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान राख

तिलक कुमार
बलिया। नगरा बाजार स्थित मुमताज रेडीमेड व साड़ी सेंटर की दुकान में शनिवार की सुबह आठ बजे शॉर्ट-सर्किट से आग लग गई। आग से लाखों रुपए का कपड़ा व अन्य सामान जल कर राख हो गया। आग लगने की सूचना लोगो ने नगरा पुलिस व फायर बिग्रेड को दिया। करीब एक घंटे बाद जब फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंची तब तक सबकुछ जलकर राख हो चुका था।
नगरा निवासी मुख्तार अंसारी की नगरा बाजार में कपड़ा व रेडीमेड की दो मंजिली बड़ी दुकान है। होली, ईद तथा लगन को देखते हुए दुकान में लाखों रुपए का कपड़ा व रेडीमेड वस्त्र मंगाकर रखा गया था। दुकान मालिक हर दिन की तरह शुक्रवार की रात भी दुकान बंद कर घर चले गए।शनिवार की सुबह श्रीब आठ बजे बाजार के लोगो ने कपड़े की दुकान से धुआं निकलते देखा। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना दुकान मालिक को सूचना दी। दुकान के मालिक को दी। दुकान मालिक जबतक दुकान पर पहुंचे तबतक आग विकराल रूप धारण कर लिया था। किसी ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को देने के साथ ही फायर बिग्रेड को भी दी। जब एक घंटे बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंची तबतक दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया था। वहीं फायर ब्रिगेड की दूसरी छोटी और तीसरी बड़ी गाड़ी भी डेढ़ घंटे बाद पहुंची।आग के विकराल रूप को देखते हुए आसपास के दुकानदारों ने भी अपनी दुकानों को खाली कर दिया। स्थानीय कारोबारी एवं आमलोग बाल्टी से पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास करते दिखाई दिए। आग लगने की सूचना पर उप जिलाधिकारी रसड़ा, थानाध्यक्ष कौशल कुमार पाठक, पूर्व प्रमुख निर्भय प्रकाश, चेयरमैन प्रतिनिधि उमाशंकर राम, नगर पंचायत के कर्मचारी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। घटना में अनुमान जताया जा रहा है कि पचास लाख रुपए से अधिक का सामान जलकर राख हो गया है।आगलगी की घटना के बाद दुकान मालिक मुख्तार अंसारी एवं मुमताज अंसारी सहित परिजन काफी परेशान नजर आ रहे थे। कल से रमजान का महीना शुरू होने वाला है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button