
बलिया। सोहाँव विकास खंड के कोटवा नारायणपुर में बुधवार को बाबा मुक्तिनाथ मंदिर से भूतभावन भगवान शिव की अद्वितीय भव्य बारात निकली। बारात को देखने के लिए इलाके के हजारों की संख्या में शिव भक्त उमड़े हुए थे। बारात में विभिन्न देवी-देवताओं की झांकियों व कलश ली हुई कन्याओं को कतारबद्ध देखकर लोग मंत्र मुग्ध हो गए। वही बोलबम के जयकारे से इलाका गूंजता रहा।

हर साल की भांति इस साल भी महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव बारात निकली गई। इस बारात में विघ्नहर्ता भगवान गणेश के साथ ही भगवान विष्णु, शिव व दर्जनों देवी-देवताओं की झंकिया तथा गाजे-बाजे शामिल रहे जो लोगों को आकर्षित कर रहे थे। बारात की भव्यता को देखने के लिए करीब तीन किलो मीटर तक सड़क के दोनों तरफ भीड़ लगी रही। वहीं बारात का स्वागत करने के लिए रास्ते में जगह-जगह पानी व मिष्ठान का समाजसेवियों ने स्टाल लगा रखा था।

बारात बाबा मुक्तिनाथ मंदिर से निकलकर हनुमान चबूतरा, गुमान सिंह का पूरा व कोटवा बाजार होते हुए डाकबांग्ला स्थित गंगा घाट पहुंचा। वहां से कलश भर कर फिर बारात मंदिर पर पहुंचा। जहां दूल्हा भगवान शंकर का वेदमन्त्रों के साथ परछावन हुआ। इसके बाद भगवान शिव की प्रथम आरती हुई। बारात में पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी, नरहीं निवासी अनूप राय, एचआर वर्ल्ड के डायरेक्टर राजेश राय, सपा विधायक के प्रतिनिधि के रुप में उनके बेटे रोहित यादव, टूटूआरी निवासी कृष्णा नन्द राय सहित हजारों लोग शामिल रहे। बारात की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा।