BHU कुलाधिपति न्यायमूर्ति गिरिधर मालवीय के निधन से विश्वविद्यालय में शोक
कुलाधिपति न्यायमूर्ति गिरिधर मालवीय के निधन पर कुलपति का शोक संदेश
सुशील कुमार मिश्र
वाराणसी । काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कुलाधिपति न्यायमूर्ति गिरिधर मालवीय के आकस्मिक निधन के समाचार से पूरा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय परिवार शोकाकुल है। उनका निधन न केवल उनके परिवार अपितु काशी हिन्दू विश्वविद्यालय परिवार के लिये एक व्यक्तिगत एवं अपूरणीय क्षति है। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के न केवल वे कुलाधिपति थे बल्कि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय एवं इसके संस्थापक महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी के बीच की एक जीवित कड़ी थे। इसी वजह से उनका लगाव विश्वविद्यालय से भावनात्मक एवं अप्रतिम था। कुलाधिपति के रूप मे अपने कर्तव्यों का सम्यक निर्वहन करते हुये उन्होंने सदैव इसका कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन किया और इसके संस्थापक के पद चिन्हों पर आगे बढ़ने की सलाह दी, जिससे यह विकास के नये आयाम प्राप्त कर पाया तथा देश और दुनिया मे इस विश्वविद्यालय का मान-सम्मान बढ़ा।
शोक की इस घड़ी मे पूरा विश्वविद्यालय परिवार उनके योगदान को याद करते हुये उन्हे अपनी अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता है। उनके परिवार के साथ इस दुख को साझा करते हुये विश्वविद्यालय परिवार ईश्वर से प्रार्थना करता है कि वह उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे एवं इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की हम सबको आत्मिक शक्ति दे।