
हिंदी पत्रकारिता संस्थान, काशी विद्यापीठ में हुआ परिचर्चा व संवाद कार्यक्रम
वाराणसी। महामना मदन मोहन मालवीय हिंदी पत्रकारिता संस्थान, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में महाराणा प्रताप युवा मंडल एवं नमस्कार फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को समाज निर्माण में शैक्षणिक परिसरों की भूमिका विषय पर परिचर्चा व संवाद का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि रत्नाकर त्रिपाठी ने कहा कि युवा और छात्र ही राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं।
अध्यक्षता करते हुए महामना मदन मोहन मालवीय हिंदी पत्रकारिता संस्थान के निदेशक डॉ. नागेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि युवाओं को शिव प्रसाद गुप्त के योगदान को नहीं भूलना चाहिए और नए भारत के निर्माण में उनके योगदान को स्थापित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि छात्रों को चंद्रशेखर आजाद, सुभाष चन्द्र बोस आदि विभूतियों से सीख लेते हुए विकसित राष्ट्र निर्माण में योगदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि शैक्षिक सस्थानों का स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका रही है, जिस पर हमें गर्व करना चाहिए। अब युवाओं को इन्हीं शैक्षिक सस्थानों के अतीत के शैक्षिक ज्ञान का अनुसरण कर नए भारत के विकसित संकल्प को लेकर विकसित भारत का निर्माण करना होगा।
महाराणा प्रताप युवा मंडल राजस्थान के अध्यक्ष मयंक ने संस्था के बारे में बताते हुए कहा कि महाराणा प्रताप युवा मंडल सामाजिक धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करता है। विषय स्थापना नमस्कार फाउंडेशन के सचिव उत्कर्ष मिश्र ने की। इस अवसर पर डॉ. वशिष्ठ नारायण सिंह, डॉ. संतोष कुमार मिश्र, रामात्मा श्रीवास्तव, डॉ. जिनेश कुमार, डॉ. शिव यादव, डॉ. चन्द्रशील पांडेय, देवेन्द्र गिरि, रवि, किशन, संतोष, निधि, विशाल आदि उपस्थित रहे।