स्वास्थ्य

रक्तदान से हमारा स्वास्थ्य रहता है ठीक

हार्ट अटैक, पैरालिसिस जैसी कई गंभीर बीमारियां रक्तदान करने से रहती हैं दूर

वाराणसी। वसंत कन्या महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय कैम्प के तहत इकाई-3 (014C) की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पूनम वर्मा के द्वारा सीर गोवर्धनपुर वाराणसी के श्री गुरु रविदास विद्यालय परिसर में ब्लड डोनेशन अवेयरनेस एवं ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. रचना श्रीवास्तव ने स्वयं सेविकाओ को इन सात दिनों में सामुदायिक सद्भाव बनाये रखने के साथ ही विद्यालय एवं समुदाय के सुधार को ध्यान में रखते हुए उचित प्रयास करने का संदेश दिया। मुख्य अतिथि वक्ता काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के ब्लड बैंक के डॉ आशुतोष सिंह ने विद्यालय के स्टूडेंट्स, क्षेत्रीय निवासियों एवं लगभग 50 स्वयं सेविकाओं के मध्य ब्लड डोनेशन अवेयरनेस एवं ओरिएंटेशन कार्यक्रम किया गया।

डॉ आशुतोष सिंह ने छात्राओं को रक्तदान के महत्व को समझाया साथ ही बताया कि अस्पतालों में जाकर ही हमें जीवन के वास्तविक मूल्य अनुभव हो पता है, और हमारा जीवन कितना महत्वपूर्ण है इसकी जागृति तब आती है जब हम अपने स्वास्थ्य को खो देते है या कोई बीमारी हो जाती है, आशुतोष ने बताया कि हर व्यक्ति महत्वपूर्ण है और हम सब एक दूसरे से जुड़े हुए है और जीवन में कभी किसी को भी ब्लड की आवश्यकता हो सकती है जिसकी प्रतिपूर्ति हम तभी कर सकते है जब हम समय से पहले ही ब्लड डोनेट करें। साथ ही रक्तदान संबंधी फायदे जैसे रक्तदान (ब्लड डोनेशन) से हमे किसी प्रकार की कोई बीमारी नहीं होती, अपितु हमारा स्वास्थ्य ठीक रहता है, ब्लड में थक्के नहीं बनते जिससे हार्ट अटैक, पैरालिसिस जैसे हम कई प्रकार के गंभीर बीमारियों से भी बच जाते है और हमारा मानसिक तथा शारीरिक स्वास्थ्य ठीक रहता है और हम समाज के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध हो सकते है। ठीक रहता है और हम समाज के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध हो सकते है। कार्यक्रम के दूसरे चरण में वासनिक कन्या महाविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. राम प्रसाद सोनकर ने स्वयं सेविकाओं को विभिन्न प्रकार के खेलो जैसे अब न चूको चौहान के माध्यम से जीवन के महत्वपूर्ण शिक्षाओं को बहुत ही सहजता से छात्राओं को न केवल समझाया बल्कि एक सौहार्द पूर वातावरण के माध्यम से उनको सकारात्मक दृष्टि कोण पर जागरूक किया।

विभिन्न खेलों के द्वारा छात्राएं न केवल सक्रिय रही बल्कि एक प्रसन्नतापूर्वक माहौल का निर्माण किया। अगले सत्र में “भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड” Securities and Exchange Board of India के कार्यकर्ता दीपक कुमार ने विद्यालय परिसर में आकर छात्राओं, क्षेत्रीय निवासियों एवं स्वयं सेविकाओं को वित्तिय साक्षरता पर आधारित महत्वपूर्ण व्याख्यान दिया जिसमें न केवल सही निवेश संबंधी जानकारी दी बल्कि विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं से भी सभी को अवगत कराया। दीपक कुमार ने विभिन्न सरकारी योजनाएं जैसे सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री श्रम योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री सुमंगल जैसी उपयोगी योजनाओं से सभी को अवगत कराया और साथ ही भारतीय नागरिक होने के नाते हमारे कौन से वित्तीय मौलिक अधिकार है उसको भी बताया।

इसी कड़ी में गोल्ड लोन, शेयर मार्केट इन्वेस्टमेंट एवं जीवन बीमा पॉलिसियों के विषय में भी बताया तथा अपने और परिवार के वित्तीय सुरक्षा एवं अधिकारों के लिए सभी को जागरूक किया। इसी कड़ी में छात्राओं ने भी बढ़ चढ़ कर उनसे प्रश्न किए बल्कि एक सुरक्षित निवेश संबंधी नियमावलियो को भी जाना।

aman

मैंने बतौर पत्रकार कैरियर कि शुरुआत अगस्त 1999 में हिन्दी दैनिक सन्मार्ग से किया था। धर्मसंघ के इस पत्र से मुझे मज़बूत पहचान मिली। अक्टूबर 2007 से 2010 तक मैंने अमर उजाला और काम्पैक्ट में काम किया और छा गया। राष्ट्रीय सहारा वाराणसी यूनिट लांच हुई तो मुझे बुलाया गया। अक्टूबर 2010 से मार्च 2019 तक मैं राष्ट्रीय सहारा वाराणसी यूनिट का हिस्सा था। आज जब दुनिया में बद्लाव शुरू हुआ, चीज़े डिज़िटल होने लगी तो मैंने भी डिज़िटल मीडिया में बतौर सम्पादक अपने कैरियर कि नई शुरूआत दिल इंडिया लाइव के साथ की। इस समय में हिंदुस्तान संदेश में एडिटर हूं। मेरा यह प्लेट्फार्म किसी सियासी दल, या किसी धार्मिक संगठन का प्रवक्ता बन कर न तो काम करता है और न ही किसी से आर्थिक मदद प्राप्त करता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button