नई दिल्ली: रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ से 18 लोगों की मौत, लगभग 20 घायल, मुआवजे का ऐलान

पीएम नरेंद्र मोदी X पर पोस्ट किया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से मन व्यथित है मेरी संवेदना उन सभी के साथ हैं….
नई दिल्ली।रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात प्लेटफॉर्म पर ट्रेन पकड़ने के दौरान मची भगदड़ से 18 लोगों की मौत और इस हादसे में 20 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि यह घटना रात 10 बजे के करीब प्लेटफाॅर्म नंबर 13 और 14 पर हुई। यह घटना उसे समय घटी जब रेलवे स्टेशन पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज में लगे महाकुंभ में जाने के लिए स्टेशन पर पहुंचे। ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश कर रहे थे।जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया गया। गंभीर रूप से घायलों को ढाई लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को एक लाख रुपये दिए जाएंगे। इस हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं । रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
भगदड़ को लेकर रेलवे के पुलिस डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि जब प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफार्म संख्या 14 पर खड़ी थी। तब वहां कई लोग मौजूद थे। स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस देरी से चल रही थी। इन ट्रेनों के भी यात्री प्लेटफार्म नंबर 12, 13 और 14 पर मौजूद थे। रेलवे द्वारा हर घंटे 1500 जनरल टिकट बेचे जा रहे थे। जिसके कारण स्टेशन पर भीड़ बढ़ गई। स्थिति बेकाबू हो गई। पुलिस उपायुक्त ने कहा कि प्लेटफॉर्म नंबर 14 और प्लेटफार्म नंबर 16 के पास एस्केलेटर के पास भगदड़ मची।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया। उन्होंने X पर एक पोस्ट में लिखा, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से मन व्यथित है। मेरी संवेदना उन सभी के साथ है जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल शीघ्र स्वस्थ हो जाए। अधिकारी उन सभी लोगों की सहायता कर रहे हैं, जो इससे प्रभावित हुए हैं।