
— आरोपियों के खिलाफ हो बुल्डोजर की कार्रवाई: शमीम
(तिलक कुमार) बलिया। तेजाब कांड के पीड़ित मिथुन बिन्द से मिलने शुक्रवार की दोपहर एआईएमआईएम का एक प्रतिनिधिमंडल पार्टी के प्रदेश महासचिव मोहम्मद शमीम खान के नेतृत्व में जिला अस्पताल पहुंचे। इस दौरान जिलाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता भी मौजूद रहे। इस दौरान पार्टी ने मरीज का हाल जाना व उनके पिता से मिलकर हर संभव मदद करने की बात कही।
प्रदेश महासचिव मोहम्मद शमीम खान ने कहा कि भाजपा की सरकार में अपराध और अपराधी चरम पर है। अखबार का पन्ना हत्या, लूट और बलात्कार की खबरों से भरे हुए हैं। बड़े-बड़े दावा करने वाली भाजपा सरकार की हवा निकल चुकी है। मुख्यमंत्री जी से मांग करते हैं कि जिस तरह की जघन्यतम अपराध हुआ है इसके लिए कठोर सजा दी जानी चाहिए। साथी ऐसे अपराधियों के घर पर बुल्डोजर की कार्रवाई होनी चाहिए। जिलाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ने कहा की प्रशासन द्वारा कार्रवाई के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है, इस सरकार में पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यकों पर निरंतर हमले हो रहे हैं,बलिया के अस्पताल में सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है। इस अवसर पर जिला संगठन प्रभारी मोहम्मद नसीम खान,जिला प्रमुख महासचिव महताब आलम,जिला सचिव फरीद अहमद मुराद,जिला संगठन मंत्री मुदस्सिर अंसारी,जिला कार्य समिति के सदस्य सनाउल्लाह खान व नियाज अहमद छोटन राजभर,त्रिभुवन राम इत्यादि लोग मौजूद रहे।