धर्म

महाशिवरात्रि पर स्वंयभू कालेश्वरनाथ मंदिर पर उमड़ी जनसैलाब

चन्दौली । सकलडीहा कस्बा के महेश्वर मंदिर और चतुर्भुजपुर स्थित स्वंयभू बाबा कालेश्वरनाथ मंदिर पर बुधवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ श्रद्धालुओ ने बाबा का जलाभिषेक किया। सुबह 3 बजे भोर से भक्तों की लम्बी लाइन लगी हुई थी। इस मौके पर काफी संख्या में शिवभक्त और महिलाओं ने विधि विधान से दर्शन पूजन किया। सुरक्षा को लेकर एसडीएम अनुपम मिश्रा और सीओ रघुराज पुलिस और पीएससी फोर्स के साथ तैनात रहे।


चतुर्भुजपुर स्थित कालेश्वरनाथ मंदिर क्षेत्र का प्राचीन मंदिर है। यही कारण है कि जनपद सहित आसपास के जिले और बिहार प्रान्त से बड़ी संख्या में लोग यहा टे्रन और निजी वाहन से जलाभिषेक के लिए पहुचते है। सुबह से ही महिला-पुरुषों की लंबी लाइन लगी थी।भगवान भोलेनाथ का दर्शन करने के लिए लोग कतार में खड़े थे। सुरक्षा के मद्देनजर एसडीएम अनुपम मिश्रा तहसीलदार अजीत कुमार सिंह, सीओ रघुराज के नेतृत्व में कोतवाल हरिनारायण पटेल पुलिस कर्मियों के साथ मुस्तैद रहे। मंदिर के पुजारी राजेश पांडेय के अनुसार करीब पच्चास हजार से अधिक लोगों ने मंदिर में दर्शन पूजन किया। इसके बाद तीन दिवसीय मेला को लोगों ने लुप्त उठाया। दोपहर बाद शिव बारात की भव्य झांकी निकाली जाएगी। विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव ने भगवान शंकर को माला पहनाकर शिवबारात निकलवाया। वही समाजसेवी रतेन्द्र राजभर, मुराहु विश्वकर्मा,मोनू चौधरी,टुनटुन,सुरेन्द्र प्रधान,राकेश मोदनवाल,व्यापार मंडल अध्यक्ष केके सोनी,दिलीप गुप्ता,मनीष मोदनवाल,कृष्णा,राजीव पांडेय,बबलू रस्तोगी की ओर से शिवबारातियों का भव्य स्वागत किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button