
शिवसेना के राष्ट्रीय महासचिव के निजी सचिव एवं प्रदेश प्रवक्ता ओम प्रकाश मिश्रा भी रहे
वाराणसी। एकनाथ शिंदे (शिवसेना) गुटके राष्ट्रीय महासचिव कैप्टन अभिजीत अड़शुल के सहायक सचिव रविंद्र चौहान का एक निजी कार्यक्रम में वाराणसी पहुंचे । शिवसेना के प्रदेश प्रवक्ता डॉ ओम प्रकाश मिश्रा ने संगठन के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने का समय मांगा इस पर उन्होंने सहमति जताई। बुधवार को पटेल नगर स्थित एक होटल में रविंद्र चौहान शिवसेना के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी से संगठन के बारे में बैठक की। शिवसेना के प्रदेश प्रवक्ता श्री मिश्रा ने शहर में श्री छत्रपति शिवाजी महाराज की एक प्रतिमा लगाने की मांग पर चर्चा तथा आगामी नगर निकाय के चुनाव पर भी चर्चा की गई। इसके अलावा दिल्ली में हो रहे विधानसभा चुनाव पर भी शिवसेना और भाजपा द्वारा गठबंधन के चुनाव लड़ने पर जीत के बारे में भी चर्चा की गई। बैठक में प्रदेश शिवसेना प्रवक्ता ओ पी मिश्रा ने निजी सचिव का पुष्प देकर सम्मान किया। शिवसेना के मंडल प्रभारी अजय चौबे ने रविन्द्र चौहान को माल्यार्पण कर स्वागत किया। बैठक में प्रदेश प्रवक्ता ओम प्रकाश मिश्रा, मंडल प्रभारी अजय चौबे, जिला कार्यकारिणी के सदस्य गौरव शुक्ला, एस एन उपाध्याय,सतीश कुमार शर्मा आदि दर्जन कार्यकर्ता उपस्थित रहे।