बलिया
बलिया:स्नान के दौरान युवक गंगा में डूबा,तलाश जारी

बलिया। शहर से सटे माल्देपुर, खोरीपाकड़ स्थित गंगा-तमसा संगम तट पर बसंत पंचमी का पावन स्नान के दौरान एक युवक गहरे पानी में जाने से डूब गया। इसकी जानकारी होते ही संगम तट पर अफरा-तफरी मच गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नाव और गोताखोरों की मदद से खोजबीन शुरू कर दी है।
नसीराबाद निवासी सत्यम पांडेय (21) पुत्र सत्येंद्र पांडेय बसंत पंचमी के अवसर पर पवित्र स्नान करने गंगा-तमसा संगम तट पर सोमवार को पहुंचे थे। स्नान के दौरान वह अचानक गहरे पानी में जाने से डूब गये। इससे घाट पर हड़कम्प मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी पहुंच गई। जानकारी होते ही परिजन रोते-बिलखते घाट पर पहुंच गये। युवक की तलाश जारी है।