धर्म
जश्ने ख्वाजा गरीब नवाज़ का नूरानी अजीमुश्शान जलसा कल
गौरीगंज के हबीबिया चौराहे पर गूंजेगी अमन की सदाएं
वाराणसी। जश्ने ख्वाजा गरीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह का नूरानी अजीमुश्शान जलसा व इस्लाहे मोआशरा कान्फ्रेंस का आयोजन कल 2 फरवरी को गौरीगंज स्थित हबीबिया चौराहे पर होगा। जलसा कमेटी के फिरोज़ अंसारी ने बताया कि आयोजन में जहां नबी की सीरत, ख्वाजा गरीब नवाज़ की जिंदगी और करामात नामचीन उलेमा करेंगे वहीं मोआशरे की बेहतरी का खाका उलेमा कुरान और हदीस की रौशनी में बुजुर्गो के रास्ते पर चल कर तय करने पर जोर दिया जाएगा। आयोजन में मुल्क में अमन, मिल्लत और देश की तरक्की के लिए दुआएं मांगी जाएगी।