
— रक्तदान महादान का प्रदेश महासचिव ने किया शुभारंभ
तिलक कुमार
बलिया। आगामी तीन मार्च को एआईएमआईएम का स्थापना दिवस है, इसी उपलक्ष्य में पार्टी के प्रदेश महासचिव मोहम्मद शमीम खान ने मंगलवार की दोपहर दो बजे जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक पहुंचकर ब्लड डोनेट कर रक्त दान महादान अभियान का शुभारंभ किया।
बताया कि आगामी तीन मार्च को पार्टी की स्थापना दिवस के मौके पर इस बार पार्टी ने 500 यूनिट रक्दान करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। जिसके क्रम में मैं और मेरे पार्टी के पदाधिकारी आज कार्यक्रम का शुभारंभ किए हैं। आने वाले दिनों में बारी—बारी से रक्त दान कर निर्धारित लक्ष्य को पूरा किया जाएगा। पार्टी के प्रदेश महासचिव मोहम्मद शमीम खान ने कहा कि आज के दौर में जब हर नेता और दल जनता का खून चूसने पर उतारू हैं,ऐसी परस्थिति में हमारी पार्टी ने जनहित में खून देने का फैसला किया है ताकि किसी भी भाई का उपचार रक्त के अभाव में बाधित न हो। जिसकी शुरुआत आज से की जा रही है, हमारी और हमारी पार्टी के लोगों के शरीर के खून का एक-एक कतरा देश और देशवासियों के लिए समर्पित है,इस देश को हमारे बुजुर्गों ने अपने खून से सींचा है,जब-जब देश और समाज को कुर्बानी की जरूरत पड़ी है। सबसे पहली कतार में हमारे समाज के लोग खड़े रहे हैं।
पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ने कहा कि पार्टी की स्थापना दिवस 3 मार्च तक हम लोगों ने 500 यूनिट ब्लड हॉस्पिटल में जमा करने का लक्ष्य रखा है, इस विषय पर बलिया जनपद के हमारे कार्यकर्ता साथी सघन स्तर पर अभियान चलाकर जल्द से जल्द इस लक्ष्य को पूरा करने की कोशिश करेंगे। इस मौके पर नसीम अहमद उर्फ बिल्ला भाई ने ब्लड डोनेट किया। इस मौके पर जिला सचिव दीपक यादव, मोहम्मद जमशेद सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।