गाजीपुर : AIMIM पार्टी का एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ आयोजन

हम वो नहीं जो मुसीबतों से घबराकर हौसला तोड़ दें: शौकत अली
— हमारी लड़ाई किसी से नहीं सिर्फ भाजपा से है: शमीम
— बैरिस्टर असदुद्दीन के नारों से गूंज उठा सैदपुर विधानसभा
गाजीपुर। सैदपुर विधानसभा के भीतरी में एआईएमआईएम पार्टी का एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। गाजीपुर में प्रदेश अध्यक्ष हााजी शौकत अली के प्रथम आगमन पर उनका जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष हाजी शौकत अली ने कहा कि सियासत ही ऐसी चाबी है, जिससे सत्ता के दरवाजे खुलते हैं। कहा कि हम वो नहीं जो मुसीबतों से घबराकर हौसला तोड़ देते हैं, हम वो हैं जो मन में गर ठान लें हवाओं का रुख मोड़ देते हैं। हमको सियासी तौर पर इतना कमजोर बना दिया गया है कि आज हम अपनी आवाज भी नहीं उठा सकते है। खुदा का शुक्र है कि आज हमारे पास बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब जैसा बड़ा और ताकतवर लीडर है।

वक्त आ गया कि एकजुट होकर धोखेबाज पार्टियों से मुकाबला करने की जरूरत है। प्रदेश महासचिव मोहम्मद शमीम खान ने कहा कि सपा, बसपा, कांग्रेस, बीजेपी सब एक ही सिक्के के चट्टे बट्टे हैं। हमारी पार्टी की सीधी लड़ाई भाजपा से है। भाजपा को हराना है तो अपने बूथों पर संगठन बना कर काम करना होगा। उसको मजबूत करना होगा। इस मौके पर पूर्वांचल अध्यक्ष इसरार अहमद, पूर्वांचल सचिव मोहम्मद हसन, जौनपुर के जिला अध्यक्ष इमरान बंटी, जिला मीडिया प्रभारी वसीम रहबर, डॉ मोहम्मद आदिल, सरताज अहमद, महफूज आलम, मोहम्मद महताब, परवेज खान, सरफराज अहमद सहित बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अब्दुल जफर खान व संचालन मास्टर अकबर हुसैन ने किया।