गोधरा कांड पर बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ राज्यसभा सांसद डॉक्टर संगीता बलवंत बीजेपी अध्यक्ष के साथ कार्यकर्ताओं ने देखा फिल्म
गाजीपुर । गोधरा कांड पर बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत, भाजपा जिला अध्यक्ष एवं भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता ने लाल दरवाजा स्थित ny सुहानिसी सिनेमा हाल में देखा।
फ़िल्म देखने के बाद राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत ने कहा कि यह फिल्म 27 फरवरी 2002 को गोधरा (गुजरात) में हुए साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन की घटना पर आधारित है। इसमें घटना की सच्चाई को दिखाया गया है। फिल्म निर्माता में इस मुद्दे को बहुत ही संवेदनशीलता और गरिमा के साथ बनाई है। इसके साथ ही उन घटनाक्रम की सच्चाई को भी दिखाया है जिससे पूरा देश अनभिज्ञ था। इस फिल्म के माध्यम से 59 निर्दोष पीड़ितों को भी अपनी बात कहने का मौका मिला है।चाहे कोई कितना भी ताकतवर ईको सिस्टम हो और चाहे कितनी भी कोशिश कर ले, वह सच्चाई को हमेशा के लिए अंधेरे में नहीं छिपाए रख सकता। फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ अदम्य साहस के साथ ही ईको सिस्टम को भी चुनौती देती है। यह दिनदहाड़े उस दुर्भाग्यपूर्ण घटना का सच उजागर करती है। इसके बाद राज्यसभा सांसद ने करंडा मैनपुर में दिव्य ज्योति संस्था द्वारा आयोजित श्री हरिकथा में उपस्थित हो कर पूजा- अर्चना किया।