मऊ:राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के कार्यालय पर 76वें गणतंत्र दिवस पर किया गया ध्वजारोहण

पत्रकार हितों के लिए 30 मार्च को जिला सम्मेलन का होगा आयोजन
मऊ। राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत मऊ के जिला कार्यालय पर 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पदाधिकारी ने ध्वजारोहण करके राष्ट्रगान किया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनुज कुमार एवं राष्ट्रीय सचिव हरिकेश यादव रहे। अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष दीवान चंद गौतम एवं सभी पत्रकार बंधुओं ने अपनी-अपनी बात को शांति पूर्वक रखा। संगठन को आगे कैसे बढ़ाया इस पर चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष दीवान चन्द गौतम ने कहा कि जनपद में संगठन का अकाउंट खुल गया है। इस अकाउंट में संगठन के सभी पत्रकार महीने का आर्थिक सहयोग डालेंगे।भविष्य में किसी पत्रकार साथी के साथ किसी अनहोनी की स्थिति में, संगठन के हित में पैसा खर्च करना पड़ता है तो उस पैसे को काम में लाया जा सके।
यह संगठन देश के अनेक प्रदेशों के साथ-साथ दुनिया के अन्य कई देशों में भी फैला है। यह संगठन पत्रकार हित में काम करता है।राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत की मऊ कार्यकारिणी ने पत्रकार हितों के लिए 30 मार्च को जिला सम्मेलन करने का निर्णय लिया है। इसमें जनपद के पत्रकार साथियों के साथ-साथ गाजीपुर, बलिया तथा आजमगढ़ के पत्रकार भी शामिल होंगे।
इस अवसर पर पदाधिकारियों में प्रमुख रूप से नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष दीवानचंद गौतम, जिला प्रभारी रामसूरत राजभर,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनुज कुमार, राष्ट्रीय सचिव हरीकेश यादव, जिला सलाहकार मंत्री शिवलाल यादव, जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, जिला उपाध्यक्ष कैलाश चंद्र, जिला के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलेश विश्वकर्मा, जिला संगठन मंत्री राधा कृष्ण, जिला कोषाध्यक्ष विजय जायसवाल, जिला कार्यालय प्रभारी श्याम कुमार राजभर, जिला मीडिया प्रभारी मनोज कुमार आदि रहे ।