मौनी स्नान को लेकर डीडीयू स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़

डीएम एसपी ने डीडीयू स्टेशन पर पहुंच भीड़ का लिया जायजा
चंदौली । मौनी अमावस्या पर शाही स्नान के लिए संगम नगरी प्रयागराज जाने के लिए डीडीयू जंक्शन पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए रेलवे तमाम दावे कर रहा है लेकिन धरातल पर सच्चाई कुछ और नजर आ रही है। डीएम एसपी ने डीडीयू स्टेशन पर पहुंच भीड़ का जायजा लिया ।
29 जनवरी को मौनी अमावस्या है। शाही स्नान होने के कारण प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में लाखों की तादात में श्रद्घालु डीडीयू जक्शन से प्रयागराज जा रहे। मंगलवार को डीडीयू जक्शन पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। डीडीयू से प्रयाराज जाने वाली ट्रेनों से यात्रियों को राहत मिलती नहीं दिख रही है। इतना ही नहीं कुंभ स्पेशल ट्रेन भी ठसा-ठस भरा नजर आ रहा है। लोग शौचालय में भी सफर करने को मजबूर देखे गए। हालांकि श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के सुरक्षा के माकूल इंतजाम के रेलवे तमाम दावे कर रही है। लेकिन धरातल पर सच्चाई कुछ और नजर आ रही है। श्रद्धालु ट्रेनों में चढ़ने के लिए जान हथेली पर रखकर रेलवे ट्रैक से ट्रेनों और प्लेटफार्म देखे गए। वहीं कई पैसेंजर प्लेटफार्म पर नहीं उतर पाने की स्थिति में दूसरी तरफ रेलवे ट्रैक पर ही उतर गए। जो यात्री सुरक्षा के दावों की पोल खोल रहा है।

वही आरपीएफ कमांडेंट जेथिन बी राज ने बताया कि डीडीयू जंक्शन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है। श्रद्धालुओं को लगातार ब्रीफ करके जागरूक किया। श्रद्धालुओं के लिए कुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। जिससे उन्हें कुम्भ स्नान के लिए जाने में दिक्कत का सामना न करना पड़े।