बलिया
बलिया: हनुमान चालीसा का पाठ कर जिला प्रशासन का किया विरोध

तिलक कुमार
बलिया। गांधीनगर ओवर ब्रिज के नीचे से पटरी दुकानदारों को हटाए जाने के विरोध में धरना के पांचवे दिन सोमवार की दोपहर ढाई बजे पीड़ित पटरी दुकानदारों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया।
पटरी दुकानदारों में जिला प्रशासन से मांग किया है कि हम लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जिस तरीके से ओवरब्रिज के नीचे दुकानें आवंटन की गई है। उसी तर्ज पर बलिया में भी दुकानदारों को आवंटित किया जाए। कहा कि प्रधानमंत्री हम लोगों को 80-80 हजार रुपए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत लोन मिला है, दुकान उजाड़ दिए जाने की वजह से हम लोग लोन को भी समय से नहीं भर पाएंगे। बताया कि जब तक हम लोगों को पुन: बसने नहीं दिया जाता है। तब तक आंदोलन अनवरत जारी रहेगा।