

गुरु जी की 21वीं पुण्यतिथि पर लोगों ने दी श्रद्धांजलि
वाराणसी। श्रीकांत दुर्गा सत्संग मंडल के प्रधान कार्यालय में संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय श्रीकांत मिश्रा गुरु की 21वीं पुण्यतिथि भैरवनाथ स्थित प्रधान कार्यालय में पूर्व मंत्री शहर दक्षिणी के विधायक डॉक्टर नीलकंठ तिवारी ने गुरु की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। अपने उद्बोधन में कहा की गुरु जी मां काली व दुर्गा के उपासक थे तथा एक सिद्ध पुरुष थे उन्होंने काशी में रहकर देश-विदेश के लोगों की लवंग के द्वारा लोगों की तरक्की की तथा दु:ख व्याधि आदि को हमेशा के लिए समाप्त कर दिया। लोगों का कहना है की पंडित श्रीकांत मिश्रा “गुरु जी” को मां काली ईश्वर गंगी स्थित पोखरा पर दर्शन दी थी, तभी से वे शारदीय नवरात्र व बसंतिक नवरात्र में मां दुर्गा व मां काली के प्रतिदिन पूजन अर्चन व भजन कीर्तन करते थे। इसके अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट संगठन के महामंत्री पंडित संदीप चतुर्वेदी ने गुरु जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा वरिष्ठ पत्रकार सुशील कुमार मिश्रा ने गुरु जी के पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि पंडित श्रीकांत मिश्र गुरु जी काशी से लगाए देश दुनिया के लोगों को हमेशा तरक्की के रास्ते पर ले गए तथा उनका दु:ख व्याधि आदि लोगों के माध्यम से ठीक कर उनकी तरक्की की। मंदिर के पुजारी एवं महंत पंडित श्यामलाल मिश्र उर्फ मल्लू गुरु ने पूर्व मंत्री एवं शहर दक्षिणी के विधायक डॉक्टर नीलकंठ तिवारी को शाल उत्तरी ओढ़कर उनका स्वागत किया। पुण्यतिथि के अवसर पर संदीप मिश्रा, गणेश जी मिश्रा, सुशील कुमार मिश्रा सहित दो दर्जन से ज्यादा भक्तगण उपस्थित थे। रात्रि 8 बजे से लेकर देर रात्रि तक पंडित श्यामलाल मिश्र के नेतृत्व में भजन कीर्तन एवं मां दुर्गा एवं काली की महा आरती की गई। कार्यक्रम का संचालन सुशील कुमार मिश्रा ने किया।