
वाराणसी- सेंटर फार सनातन रिजर्च एवं ट्राइडेंट सेवा समिति ट्रस्ट के बैनर तले काशी के 51 सदस्यीय दल जिसमें विद्वान, संत समाज, धार्मिक शिक्षा एवं जागरूकता तथा सामाजिक परोपकारी लोग 31 दिसंबर 2024 को सायं रात 7:00 बजे नरिया (काशी )से पांच शक्तिपीठ यात्रा पर निकलेंगे। काशी विद्तजन से मध्य प्रदेश अपनी यात्रा में अनूपपुर जिले के अमरकंटक स्थित शोणाक्षी शक्ति पीठ, नर्वदा नदी एवं सोन नदी का उद्गम स्थल है, सतना जिले के मां मैहर देवी (शारदा शक्तिपीठ) चित्रकूट में भी रामगिरी शक्तिपीठ, प्रयागराज के अलोपी देवी शक्ति पीठ तथा मिर्जापुर के मां विंध्यवासिनी देवी धाम में पहुंच कर दर्शन पूजन के साथ इन सभी पांचो शक्तिपीठों के विशेषता पर काशी के मूर्धन्य विद्वान चर्चा करेंगे साथ ही इन उद्गम स्थान के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। जिसमें आध्यात्मिक गुरु डॉक्टर चेतन जी, डॉ माधवी तिवारी, डॉक्टर सच्चीदनंद उपाध्यक्ष ,डॉक्टर ए.के पांडे, अरुण केसरी एवं अन्य विद्वतजन रहेंगे। यह जानकारी सनातन रिसर्च के प्रभारी सेंटर रामकृष्ण पांडे एवं सेंटर मीडिया प्रभारी पप्पू यादव ने दी।