महिलाओं की सुरक्षा उनके अधिकारों का संरक्षण के लिए न्यायिक उपचार प्रभावी बना:ADJ सुमित पवार

जागरूकता शिविर में दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते अपर जिला जज सुमित पवार
प्रतापगढ़। लालगंज ब्लाक सभागार में शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सशक्तीकरण पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। अपर जिला जज सुमित पवार ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बतौर मुख्य अतिथि अपर जिला जज सुमित पवार ने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सरकार द्वारा कल्याणकारी योजनाओं का संचालन पारदर्शिता से होना चाहिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा तथा उनके अधिकारों के संरक्षण के लिए न्यायिक उपचार को बेहद प्रभावी बनाया गया है।
उन्होनें कहा कि मातृशक्ति की लगातार उपलब्धियां राष्ट्रीय सशक्तीकरण को सार्थक दिशा दे रही है। स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. किरन सिंह ने महिलाओं के स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाए रखने को लेकर जागरूकता प्रदान की। पीएलवी महेन्द्र त्रिपाठी ने निराश्रित महिला पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, कन्या सुमंगला योजना व घरेलू हिंसा को लेकर महिलाओं के संरक्षण पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता खण्ड विकास अधिकारी डॉ. मानवेन्द्र शर्मा व संचालन पीएलवी अधिवक्ता निरंजन प्रकाश तिवारी ने किया। स्वागत भाषण अधिवक्ता कुलभूषण शुक्ल व आभार प्रदर्शन अधिवक्ता आलोक शुक्ला ने किया। इस मौके पर बीएमएम सुधा कुशवाहा, सरिता, मीना, सुनीता, अखिलेश विश्वकर्मा, हरकेश वर्मा, मुरलीधर तिवारी, दिनेश सिंह, राहुल मिश्र, प्रीतेन्द्र ओझा आदि रहे। (रिपोर्ट-रविंद्रर जायसवाल)




