Aap छात्र इकाई के रघुकुल यथार्थ बने प्रदेश उपाध्यक्ष
विद्यापीठ के छात्रनेता हैं रघुकुल यथार्थ
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रनेता रघुकुल यथार्थ के लगतार छात्रों हित संघर्ष को देखते हुए राज्यसभा सांसद संजय सिंह और आम आदमी पार्टी के छात्र इकाई छात्र युवा संघर्ष समिति के प्रदेश प्रभारी वंशराज दुबे व प्रदेश अध्यक्ष अरुण वर्मा की अनुशंसा से आम आदमी पार्टी के छात्र इकाई (छात्र युवा संघर्ष समिति) का पुनः प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया। रघुकुल यथार्थ मुल रूप से डोभी, जौनपुर के निवासी है और वो निरंतर छात्र हित के लिए संघर्षरत है। इसके पूर्व में वो छात्र युवा संघर्ष समिति के महानगर अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष और प्रदेश सचिव के दायित्व का निर्वहन कर चुके है। रघुकुल यथार्थ ने कहा कि मुझे यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देनें के लिए संगठन के शीर्ष नेताओं का बहुत-बहुत आभार। मैं पूरी ईमानदारी से इस दायित्व का निर्वहन करूंगा और ये उपलब्धी केवल मेरी नहीं है ये उपलब्धी मुझसे जुड़े हर व्यक्ति की है जो हमेशा मेरे हर संघर्ष मे कंधे से कंधा मिलाकर चलते है और मुझे मजबूती प्रदान करते है। उक्त जानकारी प्रदेश प्रवक्ता मुकेश सिंह ने दी है।