तारा त्रिपाठी
मीरजापुर। क्षेत्र के पड़री गांव निवासी रिटायर्ड अध्यापक परदेशी लाल वर्मा के इकलौते पुत्र 25 वर्षीय सुशील उर्फ गोलू की बीएचयू ट्रामा सेंटर में उपचार के दौरान मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुशील अपने ससुराल जिगना बाइक से जा रहा था उसी दौरान जिगना गांव के समीप बाइक असंतुलित होकर बगल से जा रहे दूसरे बाइक में जोरदार टक्टर लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। इसके बाद सुशील को मीरजापुर ट्रामा सेंटर में इलाज के बाद गम्भीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया था, जहां रविवार की रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। इस घटना के बाद माता और पिता का सहारा छिन गया है। मौत के बाद परिजनों रो रोकर बुरा हाल है। मालूम हो कि परदेशी लाल वर्मा के एक पुत्र दो पुत्री है। पुत्र शादी छ साल पूर्व हो चुकी है। सुशील उर्फ गोलू को 4 वर्ष की बेटी भी है, घटना के बाद गांव में जब इकलौते पुत्र का शव घर पहुंचा तो परिजनों में चीत्कार मच गई। अंतिम संस्कार को ले जाने ने दौरान सभी की आंखें नम दिखी।