साहित्यकार राम पुकार और कामेश्वर द्विवेदी का काशी में सम्मान
वाराणसी : 14 नवंबर । वाराणसी के इन्दिरा नगर में प्रख्यात साहित्यकार हीरालाल मिश्र “मधुकर” जी की अध्यक्षता एवं कोलकाता से पधारे वरिष्ठ साहित्यकार राम पुकार सिंह ”पुकार गाजीपुरी” – मुख्य अतिथि एवं ग़ाजीपुर के वरिष्ठ कवि कामेश्वर द्विवेदी – विशिष्ट अतिथि के उपस्थिति में एक भव्य कवि गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें अतिथि द्वय को विश्व-हिन्दी शोध -संवर्धन अकादमी एवं काशी काव्य संगम द्वारा अंगवस्त्रम् एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।इस
कार्यक्रम का शुभारम्भ राम नरेश राम “नरेश” की सुमधुर सरस्वती वन्दना से हुआ।इस अवसर पर अध्यक्ष एवं अतिथि द्वय के अलावा विजय शंकर पाण्डेय, गौरीशंकर तिवारी, भोलानाथ त्रिपाठी, आलोक सिंह बेताब, राम नरेश राम “नरेश”, परम हंस तिवारी, अख़लाक ख़ान भारतीय, गिरीश पाण्डेय “बनारसी” आदि प्रमुख रचनाकारों ने अपनी – अपनी स्वरचित रचनाओं का लाजवाब काव्य पाठ प्रस्तुत कर इस कार्यक्रम को सही मायने में यादगार बना दिया।इस कार्यक्रम का बेमिसाल संचालन वरिष्ठ रचनाकार डाॅ. वेद प्रकाश पाण्डेय ने किया। उक्त कार्यक्रम का समापन गोष्ठी में पधारे सभी साहित्यकारों और साहित्य प्रेमी चंद्र भूषण सिंह सहित सभी श्रोताओं का आभार ज्ञापन के साथ कार्यक्रम के कुशल संयोजक प्रख्यात ग़ज़लकार गिरीश पाण्डेय ने की।