डा.आम्बेडकर ने सर्व समाज को दिलाया सम्मान व अधिकार- प्रभुनारायण यादव
![](https://hindustansandesh.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241206-WA0016-780x470.jpg)
चन्दौली । डा.आम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर विभिन्न शिक्षण संस्थान और पार्टी की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर उनके तैल चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके मार्ग दर्शन में चलने का संकल्प दोहराया।
विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव ने कहा कि डा.आम्बेडकर ने संविधान के माध्यम से सर्व समाज को अधिकार और सम्मान का हक दिया। अमेरिका से लेकर हर देश में बाबा साहब के संविधान का सभी वर्णन करते है। वही संयुक्त बार की ओर से तहसील परिसर में परिनिर्वाण दिवस पर अधिवक्ताओं ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए विचार प्रकट किया। कहा कि बाबा साहब को सिंबल ऑफ नालेज के रूप में अमेरिका ने उपाधी दिया है। इसके पूर्व सकलडीहा कस्बा में कार्यकर्ताओं ने कैंडिल मार्च निकालकर उनके प्रतिमा पर श्रद्धांजली अर्पित किया। वही डायट,पीजी कॉलेज,तहसील और ब्लॉक सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों पर उनके तैल् चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। इस मौके पर बार अध्यक्ष अंगद कुशवाहा, मनोज पांडेय, उपेन्द्र नारायण सिंह,अजय रंजन,सपा नेता सिंटू यादव,सुरेन्द्र यादव,शशीकांत भारती,पुत्तुल यादव,अरूण रत्नाकर,भाईराम,सोनू,निठोहर सत्यार्थी सहित अन्य मौजूद रहे।