
हिंदुस्तान संदेश
सुशील कुमार मिश्रा/वाराणसी।क्षेत्रीय नेत्र संस्थान स्थित बीएचयू आइ बैंक” को आज शुक्रवार को एक् बार पुनः दो आँखें दान में मिली।जिनसे दो दृष्टि हीन व्यक्तियों को रोशनी प्रदान की जाएगी।नरिया ,वाराणसी निवासिनी,श्रीमती रंभा रंजन कुशवाहा की 10:0 बजे प्राकृतिक मृत्यु हो गई। मरणोपरान्त उनके पति श्री सी. के .कुशवाहा ने उनका नेत्रदान कराने की इच्छा जाहिर किया और तुरन्त विभागाध्यक्ष एवं बी०एच०यू० आई बैंक के चेयरमैन प्रोफेसर आर० पी० मौर्य से सम्पर्क किया। प्रोफेसर मौर्य के निर्देश पर बी.एच. यू आई बैंक के समन्वयक ( Coordinator ) डॉ. आलोक कुमार साथ में डॉ. यशवंत रेड्डी अवम आशुतोष त्रिपाठी ने बिना समय गंवाए रंभा रंजन कुशवाहा का नेत्रदान करवा दिया। डॉ. आलोक कुमार ने उनके पति सी. के. कुशवाहा को नेत्रदाता परिवार सम्मान पत्र” भी दिया। दान में मिली कॉर्निया से दो अंधे व्यक्तियों को आँखें प्रदान किया जाएगा। चिकित्सा विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. एस.एन संखवार तथा सर सुंदरलाल चिकित्सालय के चिकित्साधीक्षक प्रोफेसर के. के .गुप्ता ने विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर आर. पी. मौर्या तथा उनकी टीम को बधाई दिया तथा नेत्रदाता परिवार को नेत्रदान जैसे नेक व पुण्य कार्य के लिए धन्यवाद दिया।




